सेंधमारी कर दुकान से एक किलो चांदी के जेवर की चोरी

प्रखंड के गोविंदपुर चौफेर चौक स्थित नाथो साह के भाव्या रानी ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान के पीछे से सेंधमारी कर दुकान में रखा जेवर को लेकर गायब हो गया.

By MANISH KUMAR | November 18, 2025 9:40 PM

मंसूरचक. प्रखंड के गोविंदपुर चौफेर चौक स्थित नाथो साह के भाव्या रानी ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान के पीछे से सेंधमारी कर दुकान में रखा जेवर को लेकर गायब हो गया. दुकान के मालिक नाथो साह ने बताया कि करीब एक किलो चांदी का जेवर बना कर रखे हुये थे, जिसको अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. उक्त घटना के संबंध में दुकानदार नाथो साह ने कहा कि प्रति दिन की भांति बीती रात में भी समय सारिणी के अनुसार दुकान बंद कर घर मंसूरचक चले गये. जब सुबह करीब दस बजे दुकान खोला तो देखा दिवार में सेंधमारा हुआ और समान गायब हैं. उसके बाद आस पास के लोगों से बताया देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी. मौके पर मंसूरचक थाना को सूचना दिया गया, सूचना पाते ही थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पाण्डेय घटना स्थल पर पहुंच कर घंटो तक जांच पड़ताल कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. स्थानीय लोगों ने भी थानाध्यक्ष से उक्त चौक पर रात्रि पुलिस गश्त तेज करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है