दीपावली की रात मां काली की खुली पट, पूजा को उमड़े श्रद्धालु

बखरी में लोगों ने धूमधाम से शांतिपूर्वक सोमवार को दीपावली का त्योहार मनाया.

By MANISH KUMAR | October 21, 2025 9:31 PM

बखरी. बखरी में लोगों ने धूमधाम से शांतिपूर्वक सोमवार को दीपावली का त्योहार मनाया.दीयों की झिलमिलाती रोशनी के बीच लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी.लोगों ने दीया और कैंडल जलाकर हर्षोल्लास दीपोत्सव मनाया तथा सुख,समृद्धि एवं एश्वर्य के लिए माता लक्ष्मी एवं गणेश भगवान की पूजा-अर्चना की.खासकर बच्चों में काफी उत्साह नजर आया.वहीं बखरी नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में मिथिलांचल के हुक्का-पाती का पारंपरिक खेल भी लोगों ने खेला.दीपावली का त्योहार संपन्न होने के साथ ही क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित काली मंदिर में माता काली की निशाबली के साथ पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है.जहां पुरानी काली मंदिर में प्रख्यात शकरपुरा,बखरी, राटन,सलौना स्टेशन,रामपुर,डरहा,मोहनपुर स्थित माता काली के दर्शन एवं पूजा अर्चना हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इससे पहले राटन पूरे पंचायत क्षेत्र में कन्या कुंवारियों के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है