Begusarai News : लंबित विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें अधिकारी

डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा बैठक की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | January 5, 2026 11:13 PM

बेगूसराय. डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूजा प्रीतम, जिला समन्वयक विश्वजीत कुमार, सभी बीडीओ और प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में पंचायत भवनों की पूर्णता, विवाह मंडप निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता, ग्राम पंचायतों में 15वें वित्त आयोग और षष्ठम राज्य वित्त आयोग से प्राप्त राशि का उपयोग और व्यय की समीक्षा की गयी. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाये और सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किये जाएं. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान डब्ल्यूपीयू निर्माण, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, सामुदायिक सोख्ता निर्माण और नाली आउटलेट निर्माण के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया. निर्देश दिया गया कि निर्मित डब्ल्यूपीयू को क्रियाशील बनाया जाये. जिला पदाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायतों से एसबीएम और इबीआर मद अंतर्गत शेष राशि को एक सप्ताह के भीतर राज्य सरकार को सरेंडर कर उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया.

इसके अलावा सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि एसएनए स्पर्श प्रणाली के माध्यम से राज्य से प्राप्त आवंटन के अनुसार भुगतान प्रक्रिया 15 जनवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण की जाये. बैठक में सभी अधिकारियों ने कार्यों की समयबद्धता सुनिश्चित करने और विकास गतिविधियों में गति लाने का संकल्प व्यक्त किया. जिला पदाधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि हर कार्य को जनता की सुविधा और विकास के दृष्टिकोण से प्राथमिकता दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है