अधिकारियों ने बूढ़ी गंडक नदी के विभिन्न घाटों की स्थिति का किया मुआयना
प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षित लोक आस्था का पर्व सम्पन्न कराने हेतु प्रशासनिक तैयारी शुरू है.
नावकोठी. प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षित लोक आस्था का पर्व सम्पन्न कराने हेतु प्रशासनिक तैयारी शुरू है. इसके लिए सीओ सूरज कुमार, बीडीओ राहुल रंजन, थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन सहित अन्य पदाधिकारियों ने बूढ़ी गंडक नदी के विभिन्न घाटों की अद्यतन स्थिति का मुआयना किया. महेशवाड़ा पंचायत में ठाकुर बाड़ी घाट, छठी मैया घाट, पहसारा पश्चिमी में दो घाट, नावकोठी के बटेश्वरी मां काली घाट तथा पोखर के जलस्तर का अवलोकन किया.हाल ही बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हो जाने से सभी घाट असुरक्षित हो गया है. इन घाटों पर बैरिकेटिंग करने, घाट तक आने वाले रास्ते की मुकम्मल साफ, सफाई तथा रोशनी की व्यवस्था करने पर विचार विमर्श किया गया. अन्य घाटों का भी भ्रमण कर इसकी भी अद्यतन स्थिति का आकलन करने तथा अन्य तैयारी करने का निर्णय लिया गया. मौके पर मुखिया अजय सहनी, राष्ट्रपति कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रामनाथ सिंह, पप्पू सिंह, कन्हैया कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
