Begusarai News : सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लंबित आवेदनों को तय समय में निष्पादित करें अधिकारी
कारगिल विजय भवन में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक की गयी.
कारगिल विजय भवन में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक
बेगूसराय. कारगिल विजय भवन में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक की गयी. बैठक के दौरान डीएम ने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही आम जनता से मिलने के लिए सभी पदाधिकारियों को साप्ताहिक समय निर्धारण करने को कहा गया, जिसकी जानकारी कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करनी होगी. इसके बाद डीएम ने आरटीपीएस से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत लंबित पेंशन आवेदनों का निष्पादन निर्धारित समय में करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया. कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत जिन पंचायतों में चालू वित्तीय वर्ष में अब तक किसी को लाभ नहीं मिला है, वहां योग्य लाभुकों को शीघ्र लाभ देने और आवेदन की प्रविष्टि इ-सुविधा पोर्टल पर करने का आदेश दिया गया. डीएम ने 100 आसन क्षमता वाले डॉ आंबेडकर कल्याण छात्रावास निर्माण के लिए किसी विद्यालय या महाविद्यालय में भूमि चिह्नित करने का निर्देश डीइओ और अपर समाहर्ता को दिया. मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना के तहत लंबित भूमि मामलों में अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र भेजने का निर्देश सभी एसडीओ को दिया गया. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत अधिगृहीत वाहनों के लंबित भुगतान को लेकर विधानसभा वार गठित समितियों के नोडल पदाधिकारियों को अविलंब जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.लंबित भुगतान और भूमि अतिक्रमण मामलों पर फोकस
मनरेगा अंतर्गत आंगनबाड़ी भवन निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि मंसूरचक, खोदावंदपुर और बेगूसराय में भूमि अतिक्रमण के कारण आठ केंद्रों पर कार्य शुरू नहीं हो सका है. इस पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी और अंचल अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल-जीवन-हरियाली, कल्याण विभाग, सात निश्चय योजना के भाग एक, दो और तीन, इ-कंप्लायंस डैशबोर्ड पर लंबित शिकायतों तथा मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी. इसके अलावा लंबित न्यायालय वादों के निष्पादन के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को तथ्य विवरणी तैयार कर प्रतिशपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की दैनिक स्तर पर समीक्षा करने और अन्य विभागों से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, सहायक समाहर्ता, सिविल सर्जन समेत सभी संबंधित पदाधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
