पंचो सिंह तालाब से अतिक्रमण हटाने के लिए सात लोगों को नोटिस जारी

बिहार सरकार के द्वारा लगातार सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है.

By MANISH KUMAR | November 28, 2025 9:18 PM

गढ़पुरा. बिहार सरकार के द्वारा लगातार सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है. अब प्रशासन इस पर शक्ति दिखाना भी आरंभ कर दिया है. इसी सिलसिले में गढ़पुरा अंचल कार्यालय ने गढ़पुरा वार्ड 07 निवासी मो ईयूब पिता मो मियां, मो जियउद्दीन पिता मो मियां, कुरैशा खातून पति स्व नूर मोहम्मद, मो रियासत पिता मो मिंया, मो इनामन पिता स्व सगीर मियां, मो मुस्तुफा पिता मो शेखावत, मो सुभान पिता भट्टू मियां को नोटिस दिया गया है. इसको लेकर मंगलवार को गढ़पुरा सीओ राजन कुमार एवं राजस्व कर्मचारी सह सीआइ सुभाष कुमार उक्त अतिक्रमणकारियों के घर पहुंचकर चार दिसंबर से पूर्व इसे खाली करने का निर्देश दिया है. सीओ ने बताया कि तालाब का जो भी भूमि अतिक्रमित है, उसे हर हाल में मुक्त कराया जायेगा. बताते चलें कि प्रखंड के अधिकांश सरकारी तालाबों को लोग अतिक्रमित कर चुके हैं. अधिकारियों की सुस्ती एवं लापरवाही के कारण सरकारी भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है