जनता दरबार में भूमि विवाद के नौ मामलों का हुआ निबटारा

प्रखंड मुख्यालय स्थित पंसस भवन में भूमि विवाद संबंधित साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन अंचल अधिकारी रानू कुमार की अध्यक्षता में किया गया.

By MANISH KUMAR | November 29, 2025 9:46 PM

भगवानपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंसस भवन में भूमि विवाद संबंधित साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन अंचल अधिकारी रानू कुमार की अध्यक्षता में किया गया. इसमें तेघड़ा एसडीएम राकेश कुमार ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आयोजित जनता दरबार में पहुंच कर उपस्थित फरियादियों की समस्या से अवगत होते हुए दोनों पक्षों के समक्ष भूमि विवाद संबंधित नौ मामलों का समाधान किया. आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद व राजस्व जैसे मुद्दे पर लोग अपनी समस्याएं ले कर आये थे. जिन्हें गंभीरता से सुना गया, सुनवाई के दौरान एसडीएम राकेश कुमार ने उपस्थित पदाधिकारी व कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनता दरबार प्रशासन द्वारा जनता के समस्याओं के समाधान का सबसे प्रभावी माध्यम है. इसलिए केवल औपचारिकता न समझें, प्रत्येक शनिवार सभी अधिकारी समय पर उपस्थित हो कर शिकायतों का निष्पक्ष, पारदर्शी एवं संवेदनशील समाधान सुनिश्चित करें. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जनहित के मामले में अनावश्यक विलंब या लापरवाही किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसडीएम ने आम जनता से अपील किया कि जनता दरबार में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवें, प्रसाशन पर विश्वास रखकर शांति पूर्वक अपनी बात रखें, और समाधान प्रक्रिया में सहयोग करें. उन्होंने बताया कि आयोजित जनता दरबार में कुल दस आवेदन आया है, जिसमें दोनों पक्षों की मौजूदगी में नौ मामले का तत्काल निष्पादन कर दिया गया है. मौके पर सीओ रानू कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित अन्य राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है