Begusarai News : चेरियाबरियारपुर के नवनिर्वाचित विधायक का किया गया अभिनंदन

सोमवार को पहसारा पैक्स भवन में नवनिर्वाचित चेरियाबरियारपुर विधायक अभिषेक कुमार का आगमन हुआ. इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष रणवीर कुमार, उपाध्यक्ष शिवेश रंजन और प्रवंधक किरण कुमारी ने विधायक को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 24, 2025 10:15 PM

नावकोठी. सोमवार को पहसारा पैक्स भवन में नवनिर्वाचित चेरियाबरियारपुर विधायक अभिषेक कुमार का आगमन हुआ. इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष रणवीर कुमार, उपाध्यक्ष शिवेश रंजन और प्रवंधक किरण कुमारी ने विधायक को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम से पूर्व भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर और महाऋषि वत्स मुनि की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया. अपने संबोधन में विधायक अभिषेक कुमार ने कहा कि वे नौकरी छोड़ राजनीति में आये हैं और राजनीति में सभ्य एवं संस्कारवान लोगों की सख्त आवश्यकता है. विधायक ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पहसारा दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के अध्यक्ष विपिन कुमार, सचिव वचनदेव कुमार और ढुना सिंह महाविद्यालय के कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया. मौके पर अनमोल कुमार, नवीन कुमार, सुबोध कुमार, प्रो विभाकर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रामनाथ सिंह उर्फ वुडुल, पंचायत अध्यक्ष राहूल कुमार, रामप्रवेश पासवान, यदु साह, मुरारी, मनोज झा सहित कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है