लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम
कारगिल भवन में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में सभी विभागों की योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी.
बेगूसराय. कारगिल भवन में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में सभी विभागों की योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी. सर्वप्रथम डीएम ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा, राजस्व, आपूर्ति, खनन, मनरेगा, आवास, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सहित अन्य विभागों का प्रगति प्रतिवेदन डीएम के समक्ष प्रस्तुत किया गया. डीएम ने योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन की स्थिति, गुणवत्ता तथा समयबद्ध निष्पादन की विस्तार से समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. योजना एवं विकास विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, बिहार मंदिर चहारदिवारी निर्माण येजना, बिहार महादलित विकास मिशन योजना एवं नीति आयोग की समीक्षा की. समीक्षा उपरांत उन्होंने सभी चल रहे कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने खेल मैदान, जीविका भवन निर्माण कार्य आदि की समीक्षा की. डीएम ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी पंचायतों में आयोजित होने वाले रोजगार दिवस को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को इससे अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी पंचायतों में अकार्यरत इ-रिक्शा, पैडल रिक्शा को मरम्मत करने का निर्देश दिया साथ ही डब्लूपीयू को भी कार्यरत कराने का निर्देश दिया, ताकि पंचायतों में सफाई का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे. सामाजिक सुरक्षा के समीक्षा के क्रम में कबीर अंत्येष्ठी अनुदान योजना से आच्छादित लाभुकों के भुगतान की स्थलीय जांच के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मासिक निरीक्षण का निर्देश दिया. इसके साथ ही अन्य विभागों की योजनाओं की जिला पदाधिकारी द्वारा बारिकी से समीक्षा की गयी. डीएम ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग की लंबित कार्यो को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नियमित समीक्षा के माध्यम से ही प्रशासनिक कार्यों में गति लाई जा सकती है. इसलिए सभी विभाग के पदाधिकारी लगातार अपने-अपने विभागों के कार्यो की समीक्षा करेंगे एवं अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे. डीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, लक्ष्यों की समय पर पूर्ति तथा जनहित से जुड़ी योजनाओं में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, डीडीसी आकाश चौधरी, सहायक समाहर्ता अजय यादव, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
