बेगूसराय ही नहीं, पूरे बिहार में बह रही है एनडीए की हवा : देवेंद्र फडणवीस

विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी कुंदन कुमार के नामांकन सह आशीर्वाद यात्रा के अवसर पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंचे.

By MANISH KUMAR | October 17, 2025 10:18 PM

बेगूसराय. विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी कुंदन कुमार के नामांकन सह आशीर्वाद यात्रा के अवसर पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंचे. उलाव हवाई अड्डे पर श्री फडणवीस का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. इसके बाद उक्त यात्रा हर हर महादेव चौक शुरू होकर क्रमशः हर हर महादेव चौक, जी.डी. कॉलेज, पटेल चौक, कर्पूरी स्थान, मेन मार्केट, नगर निगम चौक, नगर थाना चौक, कचहरी चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचा. मौके पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बेगूसराय ही नहीं पूरे बिहार में एनडीए की हवा बह रही है. जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विकास यात्रा में पूरी निष्ठा के साथ खड़ी है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार में विकास कार्यों की गति को और तीव्र करेंगी तथा जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगी. एनडीए प्रत्याशी कुंदन कुमार ने कहा कि नामांकन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों के जयघोष ने यह साफ संकेत दिया कि बेगूसराय की जनता आगामी चुनाव में विकास, विश्वास और नेतृत्व के आधार पर अपना निर्णय करेगी. इस अवसर पर खजुराहो के सांसद वी डी शर्मा बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा,जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय, हम के जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार, रालोमो के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह,लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान, तेघड़ा विधान सभा से एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार सहित अनेक प्रदेश और केंद्र स्तरीय गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है