begusarai news : दो सौ से अधिक सीटें जीतेगा एनडीए, किसी के बहकावे में नहीं आना है : चिराग

begusarai news : गढ़पुरा हाइस्कूल के मैदान में चिराग पासवान ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित

By SHAILESH KUMAR | October 29, 2025 9:49 PM

गढ़पुरा. स्थानीय हाइस्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लोजपा के प्रत्याशी संजय पासवान को मत देने का आग्रह किया एवं कहा कि जब बिहार में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बन रही है, तो दूसरे को वोट क्यों दीजियेगा. उन्होंने बिहार के विकास के लिए केंद्र की मोदी सरकार व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की. इस दौरान बिहार एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया. चिराग पासवान ने कहा कि इस बार पूरे बिहार में दो सौ से अधिक सीटें एनडीए गठबंधन जीत रही है. इसलिए किसी के बहकावे में नहीं आना है. उन्होंने बताया कि गढ़पुरा मेरे पिता रामविलास पासवान की कर्म स्थली रही है. बताते चलें कि चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर श्रीकृष्ण सिंह इंटर कॉलेज गढ़पुरा परिसर में लैंड किया, जबकि वहां से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर उच्च विद्यालय गढ़पुरा में सभा को संबोधित किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ, बखरी डीएसपी कुंदन कुमार, गढ़पुरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है