मुंगेर के शीतलपुर की टीम ने ट्राइब्रेकर में धरहरा टीम को एक गोल से हराया
प्रखंड क्षेत्र के खरहट गांव के मां काली मंदिर मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन के खेल में मुंगेर शीतलपुर की टीम ने ट्राय ब्रेकर मुकाबला में धरहरा टीम को एक गोल से हराकर अगले राउंड में पहुंचा.
साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के खरहट गांव के मां काली मंदिर मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन के खेल में मुंगेर शीतलपुर की टीम ने ट्राय ब्रेकर मुकाबला में धरहरा टीम को एक गोल से हराकर अगले राउंड में पहुंचा. शुक्रवार को खेले गए मैच में धरहरा टीम के जर्सी नंबर 11 के खिलाड़ी ने खेल के शुरुआत के पांचवें मिनट में जब एक शानदार गोल दागा तो पूरा मैदान खुशी से झूम उठा. खेल प्रेमियों ने पटाखा फोड़कर जश्न मनाया.एक गोल से पिछड़ती शीतलपुर टीम के खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शीतलपुर टीम के जर्सी नंबर 7 के खिलाड़ी ने मध्यांतर के बाद 7 वें मिनट में एक गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया जिससे टीम में उत्साह भर गया.बराबरी पर पहुंचे दोनों टीम ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए खेल के 51वें मिनट में पहले धरहरा टीम के जर्सी नंबर 7के खिलाड़ी ने फिर एक गोल दागकर दो एक से बढ़त बना ली और लगने लगा कि अब इस मैच पर धरहरा टीम का कब्जा हो गया.परंतु खेल के 57 वें मिनट में शीतलपुर की तुमने भी गोल दागकर न सिर्फ खेल की बराबरी पर ला दिया बल्कि यह भी साबित कर दिया कि है भी किसी से कम नहीं है.दो- दो गोल से बराबरी पर खेल समाप्त होने पर आयोजक ने ट्राय ब्रेकर के जरिए मैच का फैसला करवाया जिसमें शीतलपुर की टीम एक गोल से मैच पर कब्जा जमा लिया और अगले राउंड में जगह सुरक्षित कर लिया.शीतलपुर टीम में जर्सी नंबर 16के खिलाड़ी को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया.मुख्य अतिथि अखिल भारतीय रविदास महासंघ साहेबपुरकमाल के प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी दास ने मैच का उद्घाटन किया.इस खेल में देवव्रत कुमार ने मुख्य रेफरी और राहुल तथा मुकेश कुमार ने सहायक रेफरी की भूमिका निभाई.मौके पर पूर्व सरपंच नंदकुमार यादव ,कपिल देव शाह, विकास कुमार, सुमित कुमार, वीरू कुमार, राजू कुमार, गौरव कुमार, नन्ददेव कुमार ,सुबोध प्रसाद यादव आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
