अभ्यास परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के 400 से अधिक बच्चों ने लिया भाग

तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छह केंद्रों पर राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृत्ति 2025 का अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | December 24, 2025 10:12 PM

तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छह केंद्रों पर राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृत्ति 2025 का अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में प्रखंड अंतर्गत सभी मध्य विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 8 के चयनित विद्यार्थियों हेतु राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा की अभ्यास परीक्षा 24 दिसंबर को आयोजित की गई. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. प्रथम पाली 10 बजे सूबह से साढ़े ग्यारह बजे सुबह तक और दूसरी पाली दोपहर 12 से डेढ़ बजे तक आयोजित थी. यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो ने परीक्षा के दौरान निरीक्षण करते हुए बताया तेघड़ा प्रखंड में राष्ट्रीय आय मेघा छात्रवृत्ति अभ्यास परीक्षा को लेकर तेघड़ा प्रखंड में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें कुल 550 परीक्षार्थी को भाग लेना था जिसमें 440 परीक्षार्थी ने भाग लिया. वहीं 110 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र बेसिक स्कूल बजलपुरा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 108 जिसमें 90 उपस्थित हुए और 18 अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय बरौनी में परीक्षार्थियों की संख्या 77 जिसमें 62 उपस्थित रहे और 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय दीनदयालपुर में कुल 105 परीक्षार्थी थे. जिसमें 90 उपस्थित रहे और 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उच्च माध्यमिक विद्यालय पीढौली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 72 थी जिसमें 43 उपस्थित रहे और 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर में कल परीक्षार्थी 110 जिसमें 96 उपस्थित रहे और 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उच्च माध्यमिक विद्यालय शोकहारा एक में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 78 जिसमें 59 उपस्थित रहे और 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में अध्ययनरत छात्रो का राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा का आयोजन बुधवार को तीन परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता परीक्षा में तीनों परीक्षा केंद्रों पर कुल 205 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए, जबकि 73 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. रानी एक पंचायत के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारेपुर में 88 छात्र उपस्थित और चार छात्र-छात्राए अनुपस्थित रहे. बछवाड़ा पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बछवाड़ा केंद्र पर 36 छात्र उपस्थित और दो छात्र छात्राए अनुपस्थित रहे. चमथा दियारे के चिरैयाटोंक केंद्र पर 81 छात्र उपस्थित हुए, जबकि 67 अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में मानसिक योग्यता परीक्षा प्रातः 10 बजे से दिन के11:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली में शैक्षिक योग्यता परीक्षा 12:00 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित की गयी. हाई स्कूल नारे पुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोरंजन कुमार ने बताया कि इस परिक्षा के दौरान वर्ग अष्टम के छात्र-छात्राएं ही भाग लेते हैं. इस परिक्षा में सफल होने वाले छात्रों को को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिसका उद्देश्य उनके शैक्षिक जीवन में सहयोग करना है.परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शिक्षक व शिक्षिका छात्रों पर नजर बनाए हुए थे. परीक्षा के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापिका अंजना कुमारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोरंजन कुमार राय, शिक्षिका पिंकी कुमारी, इशरत परवीन, कोमल कुमारी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है