बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा

53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025- 26 का आयोजन बीपी इंटर स्कूल में किया गया. इस प्रदर्शनी में 100 विद्यालय से अधिक बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने प्रदर्श प्रस्तुत किया.

By MANISH KUMAR | December 5, 2025 9:34 PM

बेगूसराय. 53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025- 26 का आयोजन बीपी इंटर स्कूल में किया गया. इस प्रदर्शनी में 100 विद्यालय से अधिक बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने प्रदर्श प्रस्तुत किया. वहीं छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला. इसमें संधारण कृषि के 21 मॉडल, अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्लास्टिक के विकल्प के 24 मॉडल, हरित ऊर्जा के 24 मॉडल, उभरती हुई प्रौद्योगिकी के 18 मॉडल, मनोरंजन गणितीय के 15 मॉडल, स्वच्छता के 25 मॉडल एवं जल संरक्षण एवं स्वच्छता के 32 मॉडल प्रस्तुत किये गये. इस विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 160 मॉडल का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थापना डीपीओ अमृत कुमार ने किया. वहीं पुरस्कार वितरण जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, डीपीओ स्थापना अमित कुमार, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय, बिहार माध्यमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष उमानंद चौधरी ने पुरस्कार वितरण किया गया. संधारण कृषि एवं टिकाऊ खेती में प्रथम स्थान पर आशीष कुमार बीपी इंटर स्कूल, दूसरे स्थान पर रोहन कुमार बथौली प्लस टू विद्यालय, तृतीय स्थान पर अंशु कुमारी उत्क्रमित हाई स्कूल प्लस टू रामपुर, चौथे स्थान पर ईशान भारद्वाज बीआर डीएवी, बेगूसराय अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक के विकल्प में प्रथम स्थान पर ओमकार डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा, दूसरे स्थान पर श्लोक वत्स बीआरडीएवी , तीसरे स्थान पर आजाद भारद्वाज डीएवी इटवा, चौथे स्थान पर निष्ठा बीएस कॉलेजिएट स्कूल, वहीं हरित ऊर्जा में प्रथम स्थान पर श्लोक कुमार बीआरडीएवी, द्वितीय स्थान पर सुधानंद कुमार बीपी इंटर स्कूल, तीसरे स्थान पर सत्यम कुमार राज राजकीय कृत हाई स्कूल परमानंदपुर, चौथे स्थान पर सुहानी कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय निपनिया, उभरती हुई प्रौद्योगिकी में प्रथम स्थान पर सौरभ कुमार बीपी इंटर स्कूल, द्वितीय स्थान पर तारिक अली राजकीय कृत हाई स्कूल बछवाड़ा, तीसरे स्थान पर समीरा कुमार डीएवी इटवा, चौथे स्थान पर लक्ष्य कुमार बीआरडीएवी पब्लिक स्कूल, मनोरंजन गणितीय मॉडलिंग में प्रथम स्थान पर अवनीश कुमार बीपी इंटर स्कूल, द्वितीय स्थान पर प्रीति कुमारी एमजी प्लस टू हाई स्कूल बीहट, तीसरे स्थान पर नाजखातून उत्क्रमित हाई स्कूल जमंगला, चौथे स्थान पर नेहा कुमारी उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल जगदर, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में प्रथम स्थान पर किशन कुमार उत्क्रमित माध्यमिक प्लस टू कोरियामा, द्वितीय स्थान पर पूजा कुमारी बीपी इंटर स्कूल, तृतीय स्थान पर अंशु कुमारी राजकीय प्लस टू चांदपुरा, चतुर्थ स्थान पर समीक्षा कुमारी सर्वोदय शाहपुर, वहीं जल संरक्षण स्वच्छता में प्रथम स्थान पर पीहू कुमारी बीएस प्लस टू राजवाड़ा बरौनी, द्वितीय स्थान पर विजय कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीरपुर बेगूसराय, मीनाक्षी कुमारी एस यू हाई स्कूल रानी बछवारा, चौथे स्थान पर जानवी कुमारी आरकेएस शाहपुर के बच्चों का चयन किया गया. महेश मौके पर बिहार माध्यमिक शिक्षा संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय उपस्थित थे. आगत अतिथि का स्वागत बीपी इंटर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापिका कामिनी कुमारी ने किया. निर्णायक मंडल में रंजीत कुमार, सुदर्शन कुमार, ललिता कुमारी, कुंदन कुमारी, वरुण कुमार झा, पुरुषोत्तम कुमार थे. विज्ञान प्रदर्शनी के को ऑर्डिनेटर हर्षवर्धन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उमानंद चौधरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है