बीएसएफ के सेवानिवृत्त जवान के घर पर बदमाशों ने की गोलीबारी

थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव में एक सेवानिवृत्त बीएसएफ के जवान के घर पर अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना का अंजाम दिया गया.

By MANISH KUMAR | May 16, 2025 10:11 PM

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव में एक सेवानिवृत्त बीएसएफ के जवान के घर पर अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना का अंजाम दिया गया. हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उक्त घटना से पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. घटना के संबंध में जगदीशपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त बीएसएफ के जवान रामप्रीत सिंह ने बताया कि गुरुवार को रात करीब नौ बजे दो अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार बदमाश मेरे घर के उत्तर दिशा से आकर मेरे घर पर गोलीबारी करते हुए दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले. पीड़ित ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों ने मेरे घर के सामने रुक कर दो फायरिंग की. जब तक हमलोग बाहर निकले तबतक बाइक सवार दो बदमाश फरार हो गए. बताया जाता है कि पीड़ित रामप्रीत सिंह बीएसएफ से सेवानिवृत्त होकर गांव में रहकर कृषक का कार्य करते हैं. इधर, इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पक्ष से आवेदन नहीं दिया गया, मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है