begusarai news : मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी, दुकानदारों ने जाम की सड़क

begusarai news : बछवाड़ा बाजार में रविवार की रात हुई घटना

By SHAILESH KUMAR | October 13, 2025 9:38 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित बछवाड़ा बाजार में रविवार की रात चोरों ने मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर लाखों रुपये के मोबाइल की चोरी कर ली. इसकी सूचना दुकानदार ने बछवाड़ा पुलिस को दी. वहीं चोरी की घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने बछवाड़ा बाजार स्थित थाना रोड को जाम कर दिया. जाम की सूचना के करीब दो घंटे के बाद पहुंची पुलिस को दुकानदारों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. दुकानदारों के विरोध करने के कारण पुलिस को घटना स्थल से वापस लौटना पड़ा. पीड़ित दुकानदार संतोष कुमार ने बताया कि बछवाड़ा बाजार के थाना रोड में अंकुश पे फोन के नाम से मोबाइल दुकान चलाते हैं. रविवार की देर शाम तक दुकानदारी कर दुकान बंद कर वापस घर चले गये. सुबह जब दुकान पर पहुंचे और दुकान का ताला खोले, तो दुकान के अंदर सभी सामान बिखरे पड़े थे. वहीं छत की सिंलिंग भी टूटी हुई थी. जब सामान का मिलान किया, तो दुकान से रियलमी व रेडमी कंपनी के 18 मोबाइल व गल्ले से लगभग एक हजार रुपये गायब थे. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि छत से सीमेंट की चादर तोड़ते हुए सिलींग तोड़कर चोर दुकान में प्रवेश किये और मोबाइल व नगद लेकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि बछवाड़ा थाने से करीब दो सौ मीटर पर हमारी दुकान है, जहां हमेशा पुलिस प्रशासन की गाड़ी आती-जाती रहती है. बावजूद वर्ष 2017 से अब तक हमारे दुकान में छह बार अज्ञात चोरों ने चोरी कर लाखों रुपये के मोबाइल की चोरी कर ली. जब भी चोरी हुआ बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. लेकिन आज तक पुलिस द्वारा एक भी चोरी मामले का उद्भेदन नहीं किया गया. इससे आक्रोशित होकर दुकानदारों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं, करीब चार घंटे के बाद थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित दुकानदारों को समझा-बुझाकर कर जल्द ही चोरी में शामिल चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम को खत्म कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है