Begusarai News : दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का चुनाव 16 दिसंबर को

भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सात दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों के लिए मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 24, 2025 10:27 PM

तैयारी शुरू, नामांकन तीन-चार को

भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सात दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों के लिए मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बीडीओ एवं निर्वाची पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने बताया कि भीठसारी पंचायत की कोठी पट्टी महिला दुग्ध उत्पादक समिति, मेहदौली पंचायत की भर्डिहा महिला दुग्ध उत्पादक समिति, नरहरिपुर महिला दुग्ध उत्पादक समिति, पासोपुर महिला दुग्ध उत्पादक समिति, नरहरिपुर पंचायत की जगदंबा दुग्ध उत्पादक समिति, मोख्तियारपुर पंचायत की मानोपुर दुग्ध उत्पादक समिति और तकिया पंचायत की बुढिबन दुग्ध उत्पादक समिति के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी हैं. नामांकन की तिथि तीन और चार दिसंबर निर्धारित की गयी है. इसके बाद पांच और छह दिसंबर को समीक्षा प्रक्रिया पूरी की जाएगी जबकि नौ दिसंबर को नाम वापसी और प्रतीक चिह्न का आवंटन किया जायेगा. सभी समितियों के पोषक क्षेत्र में 16 दिसंबर को सुबह सात बजे से साढ़े चार बजे तक मतदान संपन्न होगा. मतदान के बाद शाम साढ़े पांच बजे प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. अधिकारियों ने सभी सदस्यों और मतदाताओं से मतदान में भाग लेने की अपील की है, ताकि सभी समितियों के संचालन में पारदर्शिता और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है