सड़क हादसे में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौत
गढ़पुरा-हसनपुर मुख्य पथ के सुंदरबन चौक के समीप अज्ञात बाइक की ठोकर से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान बेगूसराय में मौत हो गयी.
गढ़पुरा. गढ़पुरा-हसनपुर मुख्य पथ के सुंदरबन चौक के समीप अज्ञात बाइक की ठोकर से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान बेगूसराय में मौत हो गयी. घटना बुधवार दिन के करीब 1:00 की बताई गई. मृत व्यक्ति की पहचान मालीपुर वार्ड 12 निवासी 55 वर्षी है गुड्डू सदा के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र पप्पू सदा ने बताया कि बुधवार को हुए कम से लौट के दौरान स्नान कर घर आ रहे थे इसी क्रम में सुंदरबन चौक के समीप ही एक बाइक से बाहर ठोकर मार कर फरार हो गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया वहां कुछ देर तक इलाज चला. जिसके बाद सदन अस्पताल भी रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजन एक निजी अस्पताल में इलाज कर रहे थे. इसी क्रम में इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई. घटना के बाद घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. इधर परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक का बेगूसराय अस्पताल में पोस्टमार्टम भी करवाया गया. घटना की पुष्टि मालीपुर मुखिया प्रदीप साहू ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
