ताड़ी उतारने में पेड़ से गिरने से अधेड़ की मौत

थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को ताड़ के पेड़ पर चढ़कर ताड़ी उतारने के दौरान एक अधेड़ पेड़ से गिर गया.

By AMLESH PRASAD | May 3, 2025 10:43 PM
an image

डंडारी. थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को ताड़ के पेड़ पर चढ़कर ताड़ी उतारने के दौरान एक अधेड़ पेड़ से गिर गया. जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान तेतरी गांव के वार्ड 13 निवासी रामचंद्र तांती के 50 वर्षीय पुत्र बलराम तांती के रुप में हुई है. वह ताड़ के पेड़ पर चढ़कर ताड़ी उतार रहा था. तभी उसका पैर फिसल गया. वह पेड़ से नीचे गिरा और उसकी मौत घटनास्थल पर ही गयी. सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक कुमार पुलिस वल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी अमेरिका देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक को सात पुत्र हैं. मृतक निहायत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है. भगवानपुर में अलग-अलग मामलों के छह आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भगवानपुर. थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों से अलग-अलग मामलों में छह आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं एक किशोर को छह लीटर अवैध देसी शराब के साथ निरुद्ध किया. जिसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि न्यायालय वारंटी अभियुक्त गाड़ा निवासी परमानंद महतो और भूषण महतो को गिरफ्तार किया गया. वहीं बनवारीपुर गांव से एक किशोर को छह लीटर देसी शराब के साथ निरुद्ध कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं तेयाय ओपी प्रभारी नूतन कुमारी ने बताया कि मारपीट मामले के नामजद अभियुक्त फतेहपुर निवासी रामानंद राउत के पुत्र महेश्वर राउत व महेश्वर राउत के पुत्र नुतुन कुमार राय, बसही गांव निवासी न्यायालय वारंटी इंद्रदेव राम के पुत्र सिकंदर कुमार व तेयाय गांव निवासी कोर्ट वारंटी अभियुक्त अजय कुमार सिंह के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version