बिहार पेंशनर समाज की बछवाड़ा शाखा की बैठक आयोजित
बिहार पेंशनर समाज शाखा बछवाड़ा की तृतीय वार्षिक अधिवेशन शनिवार को जट्टाबाबा ठाकुरवाड़ी परिसर में आयोजित किया गया.
बछवाड़ा. बिहार पेंशनर समाज शाखा बछवाड़ा की तृतीय वार्षिक अधिवेशन शनिवार को जट्टाबाबा ठाकुरवाड़ी परिसर में आयोजित किया गया. बैठक के दौरान विभिन्न पंचायत से पेंशनर समाज के सदस्य उपस्थित हुए. बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक सुधाकर राय ने किया. बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने अपनी-अपनी बातों को रखा. बिहार पेंशनर समाज के प्रखंड अध्यक्ष मोहन झा ने कहा कि सरकारी नौकरी से सेवा निवृत्त होने के उपरांत पेंशन ही उनके बुढ़ापे का सहारा होता है, जिससे सेवा निवृत्त के उपरांत भी अपनी जिन्दगी अपने हिसाब से जीने की आजादी मिलता है. वही बिहार पेंशनर समाज शाखा बछवाड़ा के सचिव डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी ने कहा कि पेंशन बुढ़ापे की लाठी एवं हमारा मौलिक अधिकार है. सरकार 2004 से अनिविर्य पेंशन को समाप्त कर श्रमिकों पर कातिलाना हमला किया है जो यह असह्य है. उन्होने कहा कि तृतीय वार्षिक अधिवेशन के तहत बिहार पेंशनर समाज शाखा बछवाड़ा में पदाधिकारियों का नये तरीके से चयन किया जाना था, लेकिन सभी सदस्यों ने पुर्व से चयनित पदाधिकारी व सदस्यों के लिए सर्वसम्मति से अपनी स्वीकृति दी है. जिससे बाद सभी पदाधिकारी अपने अपने कार्य पुर्व की तरह करते रहेंगे. बिहार पेंशनर समाज शाखा बछवाड़ा के अध्यक्ष मोहन झा,सचिव डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी, कोषाध्यक्ष राम भजन, उपाध्यक्ष राम चन्द्रर राय व राम चन्द्र रजक, संयुक्त सचिव महादेव महतो,देव नीति राय व कार्यसमिति सदस्य राम विषेश राय, दानी यादव,भुषण पासवान, शशिकांत झा, उमेश चन्द्र झा, अशोक चौधरी, शंकर पासवान, महावीर चौधरी, राम नरेश चौधरी समेत आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
