””एक दीया शहीदों के नाम”” कार्यक्रम में बलिदानियों का हुआ नमन

अंधकार पर प्रकाश के विजय के पर्व दीपोत्सव व के मौके पर उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाघड़ा में ''''एक दीप शहीदों के नाम'''' कार्यक्रम के द्वारा अमर बलिदानियों समेत सीमा पर तैनात देश के वीर जवानों व महापुरुषों को याद किया गया.

By MANISH KUMAR | October 18, 2025 10:03 PM

बखरी (नगर). अंधकार पर प्रकाश के विजय के पर्व दीपोत्सव व के मौके पर उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाघड़ा में ””””””””एक दीप शहीदों के नाम”””””””” कार्यक्रम के द्वारा अमर बलिदानियों समेत सीमा पर तैनात देश के वीर जवानों व महापुरुषों को याद किया गया. बखरी की माटी के लाल व कीर्ति चक्र विभूषित अमर बलिदानी पिंटू सिंह व ऋषि रंजन समेत देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर सेनानियों को याद करते हुए वरीय शिक्षक संजय कुमार व सज्जन सदा ने कहा कि हमलोगों के सुख-समृद्धि, चैन व शांति के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले हर वीर जवान का अमिट ऋण हमसभी भारतवासी पर है. वे कभी मरते नहीं बल्कि अमर हो जाया करते हैं. शहीदों व देश के अमर सेनानियों भगत सिंह, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, मौलाना अबुल कलाम आजाद, रानी लक्ष्मीबाई आदि को याद करते हुए शिक्षक अनंत कुमार व प्रतिमा सिंह ने कहा कि शहीद किसी कौम, जाति,धर्म या बिरादरी के नहीं होते, बल्कि संपूर्ण देश की धरोहर होते हैं. वहीं, संचालन करते हुए शिक्षक वसंत कुमार ने कहा कि शहीदों व वीर जवानों के त्याग और बलिदान के कारण ही हम अपने घरों में महफूज रहकर खुशी-खुशी त्योहार मना पाते हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि दीपावली पर देश के दुश्मन चीन के सस्ते व हानिकारक उत्पादों का बहिष्कार करें तथा स्वदेशी व कम प्रदूषण वाली दीपावली मनाएं. मौके पर कई बीएसएफ जवान जैसिफ सिंह, चिंटू प्रमाणिक शिक्षकगण सहदेव पंडित, इंदु कुमारी, संगीता कुमारी तथा छात्र-छात्राओं ने शहीदों व वीर जवानों के नाम के दीपक जलाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है