Begusarai News : तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना ही दिवंगत प्रमोद चौरसिया को सच्ची श्रद्धांजलि

राजद के दिवंगत जिला सचिव प्रमोद चौरसिया के निधन से पार्टी को गहरा आघात पहुंचा है. रविवार को बांक गांव में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 22, 2025 9:59 PM

डंडारी. राजद के दिवंगत जिला सचिव प्रमोद चौरसिया के निधन से पार्टी को गहरा आघात पहुंचा है. रविवार को बांक गांव में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की. राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि चौरसिया जी ने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी का मुख्यमंत्रित्व काल देखा था और उनका सपना था कि तेजस्वी यादव को भी मुख्यमंत्री बनते देखें. लेकिन, समय से पहले उनका निधन हो गया, जिससे उनका सपना अधूरा रह गया. इसलिए अब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया अमरजीत सहनी ने की. मौके पर राजद जिला उपाध्यक्ष हरेराम महतो, मदन रजक, एमएलसी डॉ. उर्मिला ठाकुर के निजी सहायक रणवीर कुमार, बखरी विधानसभा के राजद प्रतिनिधि आशीष कुमार, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक आनंद, भाकपा-माले के इंद्रदेव राम, रविरंजन, विजय यादव, रामकृष्ण राणा, वीआईपी प्रखंड अध्यक्ष जयलश सहनी, राजद पंचायत अध्यक्ष शनिचर रजक, सीपीआइ के पूर्व अंचल सचिव जयप्रकाश मंडल, राजेन्द्र पोद्दार आदि उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन सावित्री देवी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है