बेगूसराय में ही रहेगा मक्का अनुसंधान केंद्र : कृषि मंत्री

हम छीनते नहीं नया खोलने का काम करते हैं, बेगूसराय का मक्का अनुसंधान केंद्र बेगूसराय में ही रहेगा. उक्त बातें लोकसभा में शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोलकर बिहार में विपक्ष के लामबंदी को झटका दे दिया है.

By AMLESH PRASAD | March 21, 2025 10:22 PM

बेगूसराय.

हम छीनते नहीं नया खोलने का काम करते हैं, बेगूसराय का मक्का अनुसंधान केंद्र बेगूसराय में ही रहेगा. उक्त बातें लोकसभा में शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोलकर बिहार में विपक्ष के लामबंदी को झटका दे दिया है. गत चार दिनों से केंद्रीय कृषि मंत्री का एक पत्र दिखाकर विपक्ष सत्ता पक्ष के साथ बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को घेर रहा था. जिसमें मक्का अनुसंधान केंद्र बेगूसराय का सिप्टिंग कर्नाटक करने की बात कही गयी थी. पत्र वायरल होने के बाद स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार कह रहे थे कि पूर्व में ही कृषि मंत्री से बात हो गयी है. मक्का अनुसंधान केंद्र बेगूसराय में है और आगे भी रहेगा, लेकिन विपक्ष के लोग सोशल साइट पर रोक का पत्र दिखाने की बात कहकर गिरिराज सिंह को घेर रहे थे. अब शुक्रवार को सदन में केंद्रीय कृषि मंत्री का बयान आने के बाद गिरिराज सिंह ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है किसी की हकमारी नहीं होगी. लोगों को विश्वास करना चाहिए कि सरकार विकास करने वाले मोदी के हाथ में है अफवाह फैलाने वालों को जवाब मिल गया है. इधर सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि पूर्व में ही जब सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी के संज्ञान में मामला गया था, तो उन्होंने फोन पर केंद्रीय कृषि मंत्री से बात कर स्थानांतरण पर रोक लगवा दिया था. विरोधी पार्टी के लोग गिरिराज सिंह को बदनाम करने की चाल चली लेकिन सांच को आंच किया. ओछी राजनीति से विपक्ष को बाज आना चाहिए. उन्होंने गिरिराज सिंह एवं केंद्रीय कृषि मंत्री को बधाई दी है.मक्का अनुसंधान केंद्र मामले में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर जताया विरोध

डंडारी. बेगूसराय से मक्का अनुसंधान केंद्र का दूसरे राज्य में स्थानांतरण के खिलाफ शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय डंडारी के सामने नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया. पुतला दहन कार्यक्रम में सीपीआइ के भिखाड़ी ठाकुर, रामराज सिंह, जटाशंकर सिंह, पंकज कुमार, राजेंद्र पोद्दार, देवेंद्र महतो, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, चुनचुन यादव, भाकपा-माले के प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन के बाद कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की साजिश का ही परिणाम है कि बेगूसराय जिला से मक्का अनुसंधान केंद्र को कर्नाटक स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है. जो किसान मजदूर विरोधी कदम है. फार्म हाउस के अंदर सैकड़ो मजदूर, कर्मचारी कार्यरत हैं जो पूरी तरह से बेरोजगार हो जायेगें. हजारो परिवार भूखमरी के संकट से घिर जायेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार से इस निर्णय को वापस लेने के मांग की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

चेरियाबरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार को मक्का अनुसंधान केंद्र, कुसमहौत का स्थानांतरण केंद्र सरकार के द्वारा कराये जाने को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला. उक्त प्रतिरोध मार्च विश्वकर्मा चौक स्थित प्रजातंत्र भवन से निकल कर मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय चेरिया बरियारपुर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व अंचलमंत्री संजीव कुमार, सहायक अंचल मंत्री अर्जुन सिंह, संतोष कुमार ईश्वर, प्राचार्य सह समाजसेवी प्रो संजय सिंह, राजदनेत्री सावित्री देवी कुशवाहा आदि कर रहे थे. मौके पर सहायक अंचल मंत्री, संतोष कुमार ईश्वर, जिला परिषद सदस्य कॉमरेड रंजन पासवान, नरेश पासवान, तेतर साह, रामशकल सहनी, मुकेश सिंह, रामनाथ सिंह, संजीव साह, राजाराम तांती, विवेकानंद सिंह, रामसोगारथ राय आदि के उपस्थिति थे. वहीं नेताओं ने देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की.मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार मक्का अनुसंधान केंद्र बेगूसराय से कर्नाटक के शिवमोगा ले जाने के विरोध में बिहार राज्य किसान सभा मंसूरचक अंचल परिषद के बैनर तले अंचल मंत्री रामनरेश महतो, प्रमोद कुमार महतो, राज्य कार्यकारणी सदस्य सत्यनारायण महतो के नेतृत्व में भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का अर्थी बना कर जुलूस फाटक चौक मंसूरचक से मेन बाजार, समसा चौक, काली स्थान महेंद्रगंज, गणपतौल, चकल्हाद सहित विभिन्न स्थानों पर निकाल कर समसा चकल्हाद चौराहे पर अर्थी को फूंका गया. अध्यक्षता राम चंद्र महतो ने की. सभा को संबोधित करते हुए सीपीआइ के नेता सत्यनारायण महतो, किसान सभा के अंचल मंत्री राम नरेश महतो, साठा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार, मनीष विश्वास, अंकित कुमार इश्वर सहित अन्य ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है