मेजबान बरौनी के एपीएसएम कॉलेज को हराकर मधुबनी आरके कॉलेज की टीम फाइनल में पहुंची

एपीएसएम कॉलेज बरौनी के प्रांगण में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता पुरुष 2025 - 26 के चौथे दिन मंगलवार को एकमात्र सेमीफइनल मैच में एपीएसएम कॉलेज बरौनी और आरके काॅलेज मधुबनी के बीच खेला गया.

By MANISH KUMAR | December 23, 2025 9:58 PM

बरौनी. एपीएसएम कॉलेज बरौनी के प्रांगण में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता पुरुष 2025 – 26 के चौथे दिन मंगलवार को एकमात्र सेमीफइनल मैच में एपीएसएम कॉलेज बरौनी और आरके काॅलेज मधुबनी के बीच खेला गया. इस सेमीफाइनल मैच में आरके कॉलेज मधुबनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 15 ओवरों में 175 रन का बड़ा स्कोर का लक्ष्य मेजबान एपीएसएम कॉलेज बरौनी को दिया. वहीं आरके कॉलेज मधुबनी की ओर से शिवम कुमार ने 48 और अनीस ने 44 रनों की जबरदस्त पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान एपीएसएम काॅलेज की टीम निर्धारित 15 ओवरों में छह विकेट खोकर मात्र 160 रन ही बना सकी और एपीएसएम काॅलेज की टीम को 15 रनो से हार का सामना करना पड़ा. मेजबान एपीएसएम कॉलेज टीम के ओर से पीयूष कुमार ने सर्वाधिक 55 रन बनाए. और दोनों टीमों की ओर से दूसरे सेमीफाइनल मैच में एकलौता अर्धशतक पारी खेली. लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में उनकी यह पारी नाकाम साबित हुई. वहीं पीजी एथलेटिक्स की टीम पहले ही प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्थान बना चुकी है. कल प्रतियोगिता के फाइनल में आरके कॉलेज मधुबनी का मुकाबला पीजी एथलेटिक्स से होगा. चयन समिति के सदस्यों में अजित कुमार, सुजीत ठाकुर, आर अंकुर एवं सुशील यादव की अहम भूमिका रही. महाविद्यालय आयोजन समिति में डॉ नंन्दकिशोर पंडित एवं डॉ श्रवण कुमार की अहम एवं उल्लेखनीय भूमिका रही. इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से डॉ सुशील कुमार, प्रो रामागार प्रसाद, डॉ विकास कुमार सोनू, प्रो मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच का विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि काॅलेज प्राचार्य डाॅ मुकेश कुमार एवं डाॅ सुशील कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ी एवं मैच के अम्पायर से परिचय प्राप्त कर किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते है डाॅ मुकेश कुमार ने कहा खेल में हार जीत लगी रहती है लेकिन हार से प्रेरणा लेकर जीत की ओर अग्रसर होना हमें खेल ही सिखलाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है