शराब धंधेबाजों ने पुलिस टीम पर किया हमला, चौकीदार समेत पांच जवान घायल
भीठ पुल के समीप शुक्रवार को छापेमारी के दौरान शराब धंधेबाजों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
भगवानपुर. भीठ पुल के समीप शुक्रवार को छापेमारी के दौरान शराब धंधेबाजों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में एक चौकीदार समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये. हमले के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाये और बीएसएफ की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद आरोपितों ने गोलीबारी कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी. इस संबंध में नौला पुलिस शिविर प्रभारी अकरम खान ने बताया कि भीठ पुल के पास देसी शराब के धंधेबाज को पकड़ने के लिए छापेमारी की गयी. इस दौरान दो आरोपितों को पकड़ा गया था. इसके बाद भीठ ताड़ीखाने के पास उपद्रवियों ने पुलिस गाड़ी पर पथराव कर दिया. उन्होंने बताया गया कि उपद्रवियों ने सड़क जाम कर पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाये. इस बीच शराब माफियाओं की ओर से तीन राउंड फायरिंग भी की गयी. इसके जवाब में पुलिस ने भी पांच राउंड हवाई फायरिंग की. घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा एसडीपीओ कृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, तेयाय ओपी प्रभारी कुमारी, निकिता भारती, एएसआइ अजय कुमार सिंह, वीरपुर अंचलाधिकारी भाई वीरेंद्र समेत भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है, लेकिन पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में बतायी है. पुलिस मौके से दो महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
