पछुआ हवा व कनकनी में ठिठुरा जनजीवन, दिनभर घरों से बाहर नहीं निकल रहे लोग
जिले में सप्ताह दिन से चल रहे शीतलहर में वृद्धि हो गयी है. पछुआ हवा और कनकनी से जनजीवन ठिठुर गया.
बेगूसराय. जिले में सप्ताह दिन से चल रहे शीतलहर में वृद्धि हो गयी है. पछुआ हवा और कनकनी से जनजीवन ठिठुर गया. जिले के पूरा जनजीवन ही अस्त व्यस्त हो गया. सोमवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गयी. परंतु पछुआ हवा की कनकनी ने मध्य रात्री के बाद और अहले सुबह न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस का एहसास करा गया. दिनभर आकाश में कोहरे और बादल छाये रहे. धूप का तनिक भी दर्शन नही हो सका. उपर से पछिया हवा के कारण पूरे जिले में कनकनी से लोग हलकान होते रहे.शीत लहर शुरु होने के बावजूद भी बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन और गरीबों की बस्ती तक अभी तक सरकारी अलाव की व्यवस्था नही की गयी है. दूर दराज के यात्री और गरीब बस्ती के लोग ठंड से ठिठुरने को विवश हैं. हवा की रफ्तार भी 10 -14 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गयी. ठंड बढने से एक ओर जहां लोगों की परेशानी बढने लगी है. गरीब लोग ठंड से बचाव की समस्या से जूझ रहें हैं. ठंड के कारण गरम कपड़ों की दुकानों पर भीड़ बढ गयी है. ठंड के कारण दिन भर घरों में लोग दुबके रहे और आवश्यक कार्यवश ही घर से निकले. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तामपान में खास अंतर नही आने का संकेत है.किंतु पछिया हवा के कारण कनकनी बनी रहेगी. ठंड के प्रकोप में बच्चों व वृद्धों की आने की ज्यादा संभावना भी रहती है.सुबह में बढी हुई कनकनी के बीच महिलाओं को बच्चों व वृद्धजनों की देखभाल का अतिरिक्त भार बढ़ गया है.पशुपालक किसानों के द्वारा भी पशुओं को ठंड से बचाकर रखने में कई तरह के उपाय किए जा रहें हैं.
शीतलहर के दौरान भी नहीं हो सकी है सरकारी अलाव की व्यवस्था
शहर में एक दर्जन से अधिक स्लम बस्ती वाले वार्ड हैं जहां गरीबों की सर्वाधिक संख्या है.ठंड बढने से गरीब बस्तियों में ठंड से बचाव का संकट बढ गया है.वहीं रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में दूर-दराज सफर करने वाले रात्री में इधर उधर भटकते हुये ठंड से ठिठुरते रहते हैं.सरकारी अलाव की व्यवस्था शुरु नही होने से लोग हलकान हो रहे हैं. शहर में अभी तक कहीं भी अलाव की समुचित व्यवस्था नही की गयी है.शीत लहर को देखते हुए शहर के समाजसेवी लोगों के द्वारा ठंड से बचाव को लेकर कुछ कदम उठाए गए हैं,पूर्व मेयर संजय कुमार व महापौर पिंकी देवी ने निजी कोष से लगातार कंबल और कुछ प्रमुख जरुरतमंदों के बीच अलाव का व्यवस्था किया गया है.परंतु शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन व आपदा विभाग की ओर अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है.
मौसम पूर्वानुमान में जिले का तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतमरविवार 19 11सोमवार 19 11मंगलवार 19 10बुधवार 19 10गुरुवार 20 11शुक्रवार 19 11शनिवार 20 12डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
