लखीसराय ने बेगूसराय को 32 रनों व मुजफ्फरपुर ने खगड़िया को नौ विकेट से हराया
एपीएसएम काॅलेज बरौनी खेल मैदान में राजवाड़ा क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को दो मैच खेला गया.
बरौनी. एपीएसएम काॅलेज बरौनी खेल मैदान में राजवाड़ा क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को दो मैच खेला गया. पहला मैच बेगूसराय और लखीसराय टीम के बीच तो दूसरा मैच खगड़िया और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. दोनों मैच काफी शानदार और रोमांचक रहा. जहां पहले मैच में लखीसराय की टीम ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उसकी टीम के खिलाड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 08 विकेट खोकर 152 रन बनाए. और लखीसराय टीम के खिलाड़ी निखिल कुमार ने 48 रन का स्कोर बनाया. इस तरह मेजबान बेगूसराय टीम को जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए बेगूसराय की टीम 07 विकेट खोकर महज 120 रन ही बना सकी और इस तरह लखीसराय की टीम ने बेगूसराय को 32 रन से हराया. वहीं इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए लखीसराय के खिलाड़ी अंकित कुमार को आलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वहीं मंगलवार को दूसरे सत्र एवं टूर्नामेंट का तीसरा मैच खगड़िया और मुजफ्फरपुर टीम के बीच खेला गया. जिसमें खगड़िया की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन पर ऑल आउट हो गई. मुजफ्फरपुर टीम की शानदार गेंदबाजी के सामने खगड़िया टीम के बल्लेबाज बेबस दिखे. वहीं आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए मुजफ्फरपुर टीम के खिलाड़ी ने 01 विकेट खोकर 109 रन बना लिये और 09 विकेट से खगड़िया को हराया. पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मुजफ्फरपुर टीम के खिलाड़ी छोटू कुमार जिसने 69 रन की शानदार पारी खेला को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कल का मैच बीपी बेगूसराय और वनद्वार टीम के बीच खेला जाएगा. पूरे मैच में मुख्य निर्णायक के रूप सुनील सूर्यवंशी और आनंद छोटे ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया. सभी मैच का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर किया जा रहा है. इससे पूर्व मैच का शुरूआत मुख्य अतिथि समाजसेवी फुल कुमार चौधरी, पूर्व मुखिया राजीव कुमार शर्मा बबलू एवं पार्षद दीपक मिश्रा ने दोनों टीम के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर विधिवत रूप से किया. वहीं मुख्य अतिथि को आयोजन समिति की ओर अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा खेल में असीम संभावनाएं हैं. इमानदारी से मेहनत कर आप अपनी मंजिल तक पहुंच सकते है. वहीं आयोजन समिति के आकाश कुमार, साकेत कुमार, नीशू कुमार, सन्नी कुमार, प्रिंस कुमार एवं पीयूष कुमार का योगदान सराहनीय था. मौके पर सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी और दर्शक मैदान पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
