श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने योजनाओं की स्थिति का लिया जायजा
प्रखंड की सभी पंचायतों में लोहिया स्वच्छ बिहार फेज टू के तहत संचालित योजनाओं का प्रखंड के नामित पदाधिकारियों के द्वारा किया गया.
नावकोठी. प्रखंड की सभी पंचायतों में लोहिया स्वच्छ बिहार फेज टू के तहत संचालित योजनाओं का प्रखंड के नामित पदाधिकारियों के द्वारा किया गया. विष्णुपुर पंचायत में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मेघा वर्मा ने किया. उन्होंने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत पंचायत में संचालित योजनाओं के अद्यतन स्थिति का निरीक्षण किया गया. इस अभियान के तहत पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति दिलाना है. इसके लिए स्थायित्व सुनिश्चित करने ठोस एवं तरल प्रबंधन के माध्यम से गांवों को ओडीएफ पलस एवं इसके क्रियान्वयन हेतु सामुदायिक परिसंपत्तियों का निर्माण कराया गया है. इसमें परिसंपत्तियों की उपलब्धता एक्सेस तथा क्रियाशीलता का निरीक्षण किया गया. इसके तहत सामुदायिक परिसर, पैडल रिक्शा, ई रिक्शा, ई रिक्शा, अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन इकाई, प्लास्टिक प्रबंधन इकाई, , सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक सोख्ता, डोर टू डोर कचरा उठाव, स्वच्छता मित्र के मानदेय भुगतान आदि का मुआयना किया. इसका प्रतिवेदन जिला कार्यालय को भेजा जायेगा. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन पोद्दार, स्वच्छता पर्यवेक्षक रूपेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
