Begusarai News : महाशिवरात्रि को लेकर गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलश शोभायात्रा

Begusarai News : गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंगलवार को गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी,

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 10:13 PM

खोदावंदपुर. गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंगलवार को गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, शोभायात्रा शिव शक्ति सेवा समिति, रामपुरेश्वर धाम, रामपुर घाट के सौजन्य से निकाली गयी और पास के ही बूढ़ीगंडक नदी में विद्वान पंडितों द्वारा कलश में जल भरवाया गया, उसके बाद शोभायात्रा कर्रख, रामपुर, गोपालपुर, सकरौली गांव का भ्रमण करते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंचकर संपन्न हो गया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर परिसर में कलश स्थापित किया गया और श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया.

1501 श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

इस शोभायात्रा में 1501 श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कलशयात्रा के दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर व्रतियों का स्वागत किया. साथ ही स्कूली छात्रों के द्वारा कलशधारियों का आरती भी किया गया. ग्रामीणों ने व्रतियों के लिए जगह-जगह पीने की स्वच्छ पानी की भी व्यवस्था किया गया. इस कार्यक्रम को लेकर आसपास के ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया. बताते चलें कि 25 फरवरी को कलशयात्रा के साथ ही छह दिवसीय मेले का शुरुआत किया गया. 26 फरवरी की शाम महाशिवरात्रि महोत्सव का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी व बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता संयुक्त रूप से करेगें, उसके बाद 08 बजे रात्रि में महाआरती एवं 10 बजे रात्रि में गोरखपुर के कलाकारों द्वारा विदेशिया नाच तथा 27 फरवरी को शाम 08 बजे में महाआरती एवं गोरखपुर के कलाकारों द्वारा विदेशिया नाच किया जायेगा. इसके अलावे 28 फरवरी को भव्य देवी जागरण एवं झांकी निकाली जायेगी. साथ ही एक मार्च को शाम 08 बजे से चंदन यादव व अंतरा सिंह का स्टार नाइट शो एवं 02 मार्च को मशहूर गायिका देवी का स्टार नाइट शो कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस मेले में आसपास के दर्जनों गांवों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं. इस मेले में मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, मीना बाजार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गयी है. कलश शोभायात्रा में मेला समिति के अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद सिंह, सचिव होरिल मोची, कोषाध्यक्ष रामशंकर शर्मा, सक्रिय सदस्य मनोज कुमार गुप्ता, राम प्रवेश महतो, गुलशन कुमार, सज्जन राय, अरविंद कुमार, गोपाल राय सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है