बलिया में महारुद्र यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत तुलसी टोल गांव में आयोजित 11 दिवसीय श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया.

By MANISH KUMAR | May 8, 2025 9:38 PM

बलिया. गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत तुलसी टोल गांव में आयोजित 11 दिवसीय श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया. इसमें 1011 कुंवारी कन्याओं ने अपने सिर पर कलश लेकर क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान घोड़ा, ढोल, बाजा व देवी देवताओं के झांकी भी निकाला गया. कलश शोभायात्रा में तुलसीटोल के हजारों ग्रामीण के अलावा आसपास के लोग शामिल थे. शोभायात्रा तुलसीटोल स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण से निकलकर गांव का भ्रमण करते हुये मनसेरपुर, भगतपुर होते हुये यज्ञ स्थल पहुंघा. इसके बाद विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण श्लोक के साथ पूजा-अर्चना किया गया. इस दौरान सबसे पहले मंत्र से अग्नि प्रज्ज्वलित कर पूजा-अर्चना शुरू हुई. जिसके बाद देर शाम तक लागातार पूजा-अर्चना चलती रही. यज्ञ समिति के अध्यक्ष सर्वेश कुमार सुधांशु ने बताया कि यज्ञ में सभी देवी-देवताओं को आह्वान किया गया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से 11 दिनों तक आयोजित यज्ञ में आकर्षक देवी-देवताओं की मूर्तियां, झूले, सजावट के साथ वृंदावन मथुरा के कथावाचक देवी हेमलता शास्त्री के मधुर वाणी से शाम के 6:30 बजे से कथा का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यज्ञ के उद्घाटनकर्ता नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव के द्वारा 9 मई को उद्घाटन होना सुनिश्चित है. मौके पर यज्ञ समिति के सचिव संजय यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद यादव, उपाध्यक्ष धनराज यादव, उप कोषाध्यक्ष राम प्रवेश यादव, सुधांशु यादव उर्फ शानो, माहेश्वरी यादव, टुनटुन यादव, मोतीलाल यादव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है