जीविका दीदियों ने मतदान संबंधित स्लोगन हथेलियों पर रचकर वोटरों को किया जागरूक

सीता महिला जीविका ग्राम संगठन, कृष्णा महिला जीविका ग्राम संगठन करैटाड़, शिवानी महिला जीविका ग्राम संगठन डफरपुर की जीविका दीदियों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | October 14, 2025 10:19 PM

नावकोठी. सीता महिला जीविका ग्राम संगठन, कृष्णा महिला जीविका ग्राम संगठन करैटाड़, शिवानी महिला जीविका ग्राम संगठन डफरपुर की जीविका दीदियों ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दीदियों ने मतदान संबंधित स्लोगन को अपनी हथेलियों पर रचकर मतदाताओं को जागरूक किया. साथ ही अपने अपने पोषक क्षेत्र में छोड़ छाड़ कर अपने काम, पहले चलों करो मतदान, जो बांटे साड़ी,दारू, मुर्गी और नोट, उसको हम कभी न देगें अपना वोट, जीविका दीदियों का एक आह्वान, सभी मिलकर करें मतदान आदि स्लोगन के साथ मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. सीएलएफ पर शपथग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया.लोकतंत्र में आस्था रखते हुए स्वयं तथा अपने आसपास के मतदाताओं से मतदान करने के लिए प्रेरित कर मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग कराने की शपथ ली. मौके पर सामुदायिक समन्वयक विकास कुमार, रोहित कुमार, संगीता कुमारी, निर्मला कुमारी, काजल कुमारी, सुशीला कुमारी सहित कई जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है