Begusarai News : जनसुराज की बिहार बदलाव यात्रा को मिल रहा जनसमर्थन
जनसुराज पार्टी की ओर से तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में तीन दिवसीय बिहार बदलाव यात्रा निकाली गयी जिसका समापन पिपरा दोदराज पंचायत के नोनपुर गांव में हुआ.
बेगूसराय. जनसुराज पार्टी की ओर से तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में तीन दिवसीय बिहार बदलाव यात्रा निकाली गयी जिसका समापन पिपरा दोदराज पंचायत के नोनपुर गांव में हुआ. इस यात्रा का नेतृत्व तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह ने किया. यात्रा में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान भावी प्रत्याशी रामनंदन सिंह, अरविंद कुमार राय, कुमार गौतम, रिजवान उस्मानी, डॉ सोनू शंकर सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के संयोजक रामनंदन सिंह ने बताया कि यह यात्रा प्रदेश के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जा रही है. इसका उद्देश्य राज्य में व्याप्त पलायन, अशिक्षा, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं को उजागर कर आम जनता को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और जनसुराज को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है. समापन कार्यक्रम में प्रमंडल चुनाव प्रभारी संजय गौतम, बरौनी प्रखंड अध्यक्ष राम अनुज सिंह, प्रखंड अभियान समिति अध्यक्ष हीरालाल महतो, जिलाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार, महिला जिला उपाध्यक्ष सुरजी पासवान, वरिष्ठ नेत्री अर्चना सिंह, मो असलम, मो अंजरुल हक, अनिनाश कुमार सिल्लू, तेघड़ा नगर परिषद अध्यक्ष संतोष राय और मो अनवर हैरान सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे. पपरौर पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार राय ने कहा कि बिहार की जनता अब पूरी तरह बदलाव के लिए तैयार है. प्रेस वार्ता में अरविंद कुमार राय, कुमार गौतम, रिजवान उस्मानी और डॉ सोनू शंकर ने संयुक्त रूप से कहा कि पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनायेगी, वे सभी मिलकर उसके समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
