जनता दरबार: डंडारी व वीरपुर में दो-दो व छौड़ाही में तीन मामले निबटे

अंचल कार्यालय डंडारी में शनिवार को आयोजित जनता दरबार कुल आठ मामले की सुनवाई सीओ अनिल कुमार ने किया. जिसमें सात मामला पुराना एवं एक नया मामला शामिल है.

By MANISH KUMAR | December 13, 2025 9:34 PM

डंडारी. अंचल कार्यालय डंडारी में शनिवार को आयोजित जनता दरबार कुल आठ मामले की सुनवाई सीओ अनिल कुमार ने किया. जिसमें सात मामला पुराना एवं एक नया मामला शामिल है. इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सुनवाई के पश्चात दो मामले का निष्पादन भी कर दिया गया है. उन्होंने कहा दोनों पक्षकारों के बीच सुलभ समझौते के आधार पर मामले निष्पादन का प्रयास जारी रहेगा. ऐसा नहीं होने पर सक्षम आदेश पारित कर मामले निष्पादित किये जायेंगे. सभी फरियादियों से उन्होंने कहा कि आवश्यक दस्तावेज की जांच के उपरांत स्थल निरीक्षण के पश्चात आगे की कार्यवाही की जाएगी. शेष छह बचे मामले के निष्पादन को लेकर आगे की तारीख निर्धारित किया गया है. जनता दरबार में भूमि राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार, रंजीत कुमार आदि सहित दर्जनों की संख्या में फरियादी मौजूद रहे. नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार अंचल क्षेत्र के विभिन्न राजस्व ग्रामों में उत्पन्न भूमि विवाद के निबटारे को लेकर शनिवार को अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें एक नये मामले सुनवाई हेतु दर्ज किये गये. पूर्व से लंबित एक भी मामले का निष्पादन नहीं किया गया. दर्ज मामले में करैंटांर निवासी कृष्णदेव गोस्वामी व रामदनेश एवं शंभू महतो के बीच दखल कब्जा को लेकर है.द्वितीय पक्ष के द्वारा प्रथम पक्ष का जमीन जबरन दखल करने का मामला है. जनता दरबार में कुल अब 10 मामले लंबित है. सभी लंबित मामले के फरियादी को सुनवाई के लिए अगली तारीख निर्धारित की गयी. मौके पर अंचलाधिकारी सूरज कुमार, प्रधान सहायक गोपाल कुमार आदि थे. वहीं वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार अंचल कार्यालय में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निबटारा हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस संबंध में अंचलाधिकारी भाई वीरेंद्र ने बताया है कि पूर्व का लंबित दो मामले एवं नया एक मामला कुल तीन मामलों में से दो मामलों का आपसी समझौता के आधार पर निष्पादन किया गया. वहीं, एक मामले को अगले सुनवाई तक के लिए स्थगित रखा गया. वहीं छौड़ाही प्रतिनिधि के अनुसार, अंचल कार्यालय में रूटिन वर्क के तहत शनिवार को जनता दरबार का आयोजन अंचलाधिकारी चंद्र प्रकाश पांडेय के द्वारा किया गया. अपने-अपने भूमि विवाद से संबंधित समस्याओं को लेकर फरियादी जमीनी कागजात साक्ष्य के रूप में जमा किया. जानकारी देते हुये अंचलाधिकारी पांडेय ने बताया कि तीन मामले का निष्पादन किया गया. दो आवेदन नया प्राप्त किया गया है. अन्य मामले की सुनवाई अगले शनिवार को की जायेगी. मौके पर राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक गौतम कुमार एएसआई राकेश कुमार एवं शस्त्र बल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है