Begusarai News : पैनल में खराबी से बखरी रेलवे ढाला पर जाम, 45 मिनट ठप रहा यातायात
बखरी सलौना रेलवे ढाला पर रविवार को पैनल में आयी तकनीकी खराबी के कारण करीब 45 मिनट तक भयंकर जाम लगा रहा.
बखरी. बखरी सलौना रेलवे ढाला पर रविवार को पैनल में आयी तकनीकी खराबी के कारण करीब 45 मिनट तक भयंकर जाम लगा रहा. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे यात्रियों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ढाला बंद होने के बाद जब काफी देर तक फाटक नहीं खुला, तो लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. जाम स्थल पर बस, ट्रक, मोटरसाइकिल, ऑटो समेत सैकड़ों वाहन फंसे रहे. भीड़ के बीच यात्रियों को पैदल ही रेलवे फाटक पार करना पड़ा, ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. सूचना मिलने पर रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे और पैनल की खराबी को दुरुस्त करने में जुट गए. मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ढाला खोला गया और तब जाकर वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सकी. स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि ऐसी तकनीकी खराबियों को समय रहते दुरुस्त किया जाए और स्थायी समाधान निकाला जाये, ताकि भविष्य में यात्रियों और वाहन चालकों को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
