जलकौरा की टीम ने खरहट को हराकर अगले राउंड में किया प्रवेश

प्रखंड क्षेत्र के खरहट मां काली मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ जिसका उद्घाटन रिटायर दरोगा कपिलदेव साह ने किया.

By MANISH KUMAR | November 7, 2025 9:20 PM

साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के खरहट मां काली मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ जिसका उद्घाटन रिटायर दरोगा कपिलदेव साह ने किया.टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच आजाद स्पोर्टिंग क्लब खरहट और खगड़िया जिला के जलकौरा टीम के बीच खेला गया जिसमें ट्राई ब्रेकर मुकाबला में जलकौरा की टीम ने खरहट को हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया.शुक्रवार को खेल के प्रारंभिक 12 वें मिनट में जलकौरा टीम का जर्सी नंबर 15 के खिलाड़ी ने जब पहला गोल दागा तो पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा और दर्शकों में रोमांच छा गया.वहीं गोल को बराबरी पर लाने के लिए विपक्षी टीम ने भी पूरी ताकत झोंक दी और मध्यांतर के बाद पांचवे मिनट में खरहट टीम का जर्सी नंबर 7 के खिलाड़ी ने एक गोल दाग कर खेल को बराबरी पर ला दिया.इस गोल के बाद दर्शक खुशी से झूम उठा.खेल के अंत तक दोनों ही टीम के खिलाड़ी मैच जीतने के लिए काफी संघर्ष किया परंतु खेल बराबरी पर समाप्त हो गया.अंत में ट्राई ब्रेकर के जरिए मैच का फैसला करवाया गया जिसमें जलकौरा को विजयी घोषित किया गया. मैन ऑफ द मैच का खिताब खरहट टीम का गोलकीपर गोलू कुमार को दिया गया.इस मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका राहुल कुमार और सहायक निर्णायक की भूमिका कर्ण कुमार और मुकेश कुमार ने निभाई. मौके पर बीरू कुमार, विकास कुमार, नन्द देव कुमार, सुबोध कुमार, सुमित, नन्द कुमार यादव, चंद्रशेखर कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है