संवदेनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान करने का दिया गया निर्देश
आगामी छह अक्टूबर को होने वाले 145 साहेबपुरकमाल विधानसभा निर्वाचन को लेकर निर्वाची अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बलिया की अध्यक्षता में विधानसभा के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त बैठक गुरूवार को प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में आयोजित की गयी.
बलिया. आगामी छह अक्टूबर को होने वाले 145 साहेबपुरकमाल विधानसभा निर्वाचन को लेकर निर्वाची अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बलिया की अध्यक्षता में विधानसभा के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त बैठक गुरूवार को प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में आयोजित की गयी. इसमें आदर्श आचार संहिता, संवदेनशील मतदान केंद्र, अति संवेदनशील बूथ की पहचान करने का निर्देश सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को दिया गया. निर्वाची अधिकारी के द्वारा 321 बूथ वाले इस विधानसभा को 50 सेक्टर में बांटा गया है. जहां स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान कराने का आदेश दिया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार के द्वारा मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधा यथाशीघ्र उपलब्ध करवाने का आदेश दिया गया. सेक्टर पदाधिकारी मनीष कुमार, श्रवण कुमार, रामटहल शर्मा, सहदेव प्रसाद, सुभाष चंद्र, अमर कुमार, जावेद अनवर सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
