पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया गया निर्देश

मंगलवार को वीरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने पर्रा एवं भवानंदपुर पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का स्थलीय निरीक्षण किया.

By MANISH KUMAR | November 25, 2025 9:41 PM

वीरपुर. मंगलवार को वीरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने पर्रा एवं भवानंदपुर पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति की जानकारी ली और निर्माण गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. बीडीओ ने स्थानीय मुखियाओं को कार्य में तेजी लाने को कहा, ताकि तय समय सीमा के भीतर भवन निर्माण पूरा हो सके. भवानंदपुर पंचायत के मुखिया दीपक कुमार ने बताया कि दो करोड़ 92 लाख 18 हजार 437 रुपए की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. निरीक्षण के समय पर्रा पंचायत के मुखिया मो असजद सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है