स्कूल व अस्पताल की छतों पर पौधे व सोलर लगाएं : संजय गौतम

होटल केडीएम पैलेस में जलवायु स्मार्ट शासन विभिन्न क्षेत्रों में तैयारी को सुदृढ़ करने विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया.

By MANISH KUMAR | April 29, 2025 10:05 PM

बेगूसराय. होटल केडीएम पैलेस में जलवायु स्मार्ट शासन विभिन्न क्षेत्रों में तैयारी को सुदृढ़ करने विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया. इस संगोष्ठी का आयोजन यूनिसेफ, इंडिया एसडीजी ट्रस्ट तथा इंडसइंड बैंक के संयुक्त प्रायोजन में किया गया. कार्यक्रम में मिशन समृद्धि, रेडआर इंडिया और डॉ. रेड्डीज फाउंडेशन ने सहयोगी भागीदार की भूमिका निभा रही है. कार्यशाला का विषयवस्तु समन्वय नागरिक कल्याण संस्थान के निदेशक संजय गौतम द्वारा किया गया. सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, शिवनाथ सिंह शिक्षा विभाग, मृत्युंजय कुमार आइसीडीएस, आफताब आलम आरडीडी, रवि कुमार पंचायतीराज उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ दीपक मल्लिक तथा डॉ बलराम जाधव ने किया.

जलवायु स्मार्ट शासन विभिन्न क्षेत्रों में तैयारी को सुदृढ़ करने विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन

नागरिक कल्याण संस्थान के निदेशक संजय गौतम ने कहा के जागरूकता के साथ-साथ अपनी स्वयं भूमिका तय करनी पड़ेगी. इसके लिए परिवार समाज में प्रहरी की भूमिका पर्यावरण के लिए तय करना होगा. सामाजिक कार्यकर्त्ता अजय कुमार, विश्वजीत सिंह, प्रमोद कुमार झा, कविता ,संगीता उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रमुख वक्ताओं में दीपक मल्लिक सहित कई विशेषज्ञ शामिल रहे. जिन्होंने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने हेतु स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में तैयारियों को सुदृढ़ करने पर अपने विचार साझा किए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है