Begusarai News : अपर सचिव सह अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना सथल का किया निरीक्षण

अपर सचिव सह अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने बाजार समिति स्थित सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के वज्रगृह का निरीक्षण किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 9, 2025 10:30 PM

बेगूसराय. अपर सचिव सह अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने बाजार समिति स्थित सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के वज्रगृह का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी मॉनीटरिंग सिस्टम, पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकास व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया. उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए चिन्हित मतगणना हॉल और कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बज्रगृह परिसर में अभ्यर्थियों और उनके चुनाव अभिकर्ताओं के लिए बनाये गये चिन्हित स्थल पर सीसीटीवी की निगरानी का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां उपस्थित अभ्यर्थियों और अभिकर्ताओं से बातचीत की और उनकी सुझावों को सुना. आवश्यक बिंदुओं पर उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और सुधारात्मक कदम सुझाये. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया गया. इस तरह वज्रगृह और मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाकर निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित बनाने का प्रयास किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है