begusarai news : आधुनिक तकनीक से टमाटर की खेती की दी गयी जानकारी

begusarai news : पिपरा देवस पंचायत में किसान पाठशाला आयोजित

By SHAILESH KUMAR | October 30, 2025 9:55 PM

बीहट. बरौनी प्रखंड पिपरा देवस पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को आधुनिक तकनीक से कम लागत में टमाटर की उन्नत खेती करने के बारे में बताया गया. मौके पर किसानों को बताया गया कि अल्प समय में अधिक से अधिक भूभागों में कैसे छिड़काव किया जा सकता है, जिससे कीटनाशक के अधिक खपत को रोका जा सके और फसलों पर कीटनाशक का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े. वहीं किसान पाठशाला में टमाटर के बीज, टमाटर के पौधों का पोषण, पौधों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर उपायों, फसलों की सुरक्षा,कम लागत में फसलों की अधिक उपज तथा उसके विक्रय से संदर्भित सभी जानकारी बीटीएम आरती कुमारी, एटीएम कुंदन कुमार एवं एटीएम ज्ञानेश्वर कुमार द्वारा दी गयी. सेवा प्रदाता टेक्नो कंपनी के ड्रोन का संचालन ऑपरेटर मिथुन कुमार एवं छोटू कुमार ने किया. मौके पर किसान रणवीर कुमार, रणधीर कुमार, सुबोध कुमार, कैलाश यादव, राजेश यादव, कामोद यादव, रामप्रवेश महतो, अनिल यादव, रामखेलावन यादव एवं मंटुन यादव सहित अन्य किसान तथा ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है