अनुसूचित जाति के लिए चलायी जा रही 22 सरकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी
प्रखंड क्षेत्र के भावानंदपुर पंचायत अंतर्गत अनुसूचित प्राथमिक विद्यालय के निकट पंचायत के विकास मित्र दिनेश राम के दरबाजे पर बुधवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिये सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गयी.
बलिया. प्रखंड क्षेत्र के भावानंदपुर पंचायत अंतर्गत अनुसूचित प्राथमिक विद्यालय के निकट पंचायत के विकास मित्र दिनेश राम के दरबाजे पर बुधवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिये सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही अधिकारियों द्वारा अनुसूचित जाति के लिये चलाये जा रहे योजनाओं से वंचित लोगों से आवेदन भी लिये गये. जो संबंधित विभाग को भेजे जाने की बात बताई गयी. शिविर में मौजुद बीईओ सुरेन्द्र कुमार पांडे ने टोला के लोगों को उनके लिये सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी भी विस्तार से दी गयी.
अनुसूचित टोला में विकास शिविर का किया गया आयोजन
इस संबंध में बीईओ ने बताया कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिये 22 योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. जिसमें राशन कार्ड से वंचित लोगों को राशन कार्ड का लाभ दिलाने, उज्जवला योजना का लाभ दिलाने, विद्यालय में नामांकन से छूटे हुये बच्चों का नामांकन कराने, कौशल विकास के लिये मेधावी छात्र-छात्राओं को इसका लाभ दिलाने, समय से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र मुहैया कराने, आंगनबाड़ी का लाभ दिलाने, श्रमिक कार्ड में नाम जुड़बाने, स्वास्थ्य कार्ड बनबाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने, भूमिहीनों को बासगीत भूमि दिलाने, सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने, कन्या उत्थान, दिव्यांगों को व्हील चेयर दिलाने, नल जल योजना का लाभ दिलाने, सभी अनुसूचित जाति के महिलाओं को जीविका समूह से जोड़ने, अनुसूचित टोला में ग्रामीण सड़क उपलब्ध कराने, टोला के लोगों को विद्युत कनेक्शन दिलाने आदि शामिल हैं. उन्होंने बताया इन योजनाओं से वंचित कई लोगों से आवेदन भी लिये गये. जिसे संबंधित विभाग को प्रेषित किया जायेगा. शिविर में बीईओ के द्वारा कई लोगों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया. शिविर में विकास मित्र दिनेश राम, स्वच्छता ग्राही विकास ठाकुर सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
