Begusarai News : स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम में महिलाओं को दी जानकारी

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत आयुर्वेदिक औषधालय नावकोठी में सोमवार को समारोह आयोजित किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 29, 2025 9:52 PM

नावकोठी. स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत आयुर्वेदिक औषधालय नावकोठी में सोमवार को समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अश्विनी कुमार ने की. उन्होंने कहा कि नारी परिवार की धुरी है और उसके कंधे पर परिवार के प्रत्येक सदस्य की देखभाल की जिम्मेदारी होती है. यदि नारी अस्वस्थ रहती है तो पूरे परिवार का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. डाॅ अश्विनी ने महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की और कहा कि समय-समय पर हिमोग्लोबीन सहित अन्य स्वास्थ्य जांच जरूरी है. इसके लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था मौजूद है जहां महिलाएं अपनी नियमित जांच करवा सकती हैं. उन्होंने पखवारा चलाकर महिलाओं को स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक किया और पोषक तत्वों से भरपूर भोजन लेने तथा भोजन को नियमित समय पर लेने की सलाह दी. कार्यक्रम में निर्मला कुमार, गुलफशां परवीन, नूतन कुमारी, सुनैना देवी, ऋचा कुमारी, आरती देवी और प्रेमा देवी सहित अन्य महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभायी. समारोह का उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें परिवार के सशक्त निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है