वॉलीबॉल में बेगूसराय ने नवगछिया व अररिया ने दरभंगा को हराया

बिहार वॉलीबॉल एसोसिएशन के बैनर तत्वावधान में तथा नवभारत स्पोर्टस एंड कल्चरल सोसाइटी बीहट की मेजबानी में बीहट महात्मा गांधी हाई स्कूल परिसर में आयोजित चार दिवसीय स्मृतिशेष कैलाश सिंह-गिरिजा देवी स्मृति बिहार राज्य सीनियर महिला-पुरूष वॉलीबॉल स्टेट चैम्पियनशिप के तीसरे दिन पुरूष तथा महिला वर्ग के लीग मैच खेले गये.

By MANISH KUMAR | December 30, 2025 9:30 PM

बीहट. बिहार वॉलीबॉल एसोसिएशन के बैनर तत्वावधान में तथा नवभारत स्पोर्टस एंड कल्चरल सोसाइटी बीहट की मेजबानी में बीहट महात्मा गांधी हाई स्कूल परिसर में आयोजित चार दिवसीय स्मृतिशेष कैलाश सिंह-गिरिजा देवी स्मृति बिहार राज्य सीनियर महिला-पुरूष वॉलीबॉल स्टेट चैम्पियनशिप के तीसरे दिन पुरूष तथा महिला वर्ग के लीग मैच खेले गये. पुरूप वर्ग में सुपौल ने बांका को तथा बक्सर ने किशनगंज को, मुंगेर ने बीआरसी दानापुर की टीम को जहां 2-1 सेट के अंतर से हराया. वहीं सीवान ने औरंगाबाद को, सारण ने पूर्णिया को, बेगूसराय ने लखीसराय को, कटिहार ने ईसी रेलवे को, नालंदा ने खगड़िया को, भागलपुर ने गया जी को, समस्तीपुर ने बक्सर को, पटना ने पश्चिम चंपारण को,वैशाली ने पूर्णिया को, लक्खीसराय ने रोहतास को, कटिहार ने दरभंगा को,पूर्वी चंपारण ने बांका को, सारण ने शेखपुरा को,गोपालगंज ने रोहतास को, ईसी दानापुर ने सहरसा को 2-0,सीतामढ़ी ने किशनगंज को, अरवल ने मुजफ्फरपुर को, कैमूर ने वैशाली को, लक्खीसराय ने गोपालगंज को, अररिया ने ईसी रेलवे को, खगड़िया ने पूर्वी चंपारण को, शेखपुरा ने कैमूर को, बेगूसराय ने नवगछिया को, अररिया ने दरभंगा को, गयाजी ने मधुबनी को 2-0 के सीधे सेट में पराजित किया.वहीं बालिका वर्ग में मधुबनी ने बांका को, भागलपुर ने रोहतास को,सारण ने भागलपुर को, दरभंगा ने सुपौल को, गोपालगंज ने किशनगंज को, मोकामा ने बेगूसराय को, कैमूर ने बांका को, लखीसराय ने सुपौल को 2-0 के सीधे सेट से पराजित किया. समाचार प्रेषण तक क्वार्टर फाइनल से लेकर सेमीफाइनल तक सफर तय करने के लिए सभी टीमों के बीच खेल चल रहा था. बुधवार को दोपहर बाद बालक एवं बालिका टीम का फ़ाइनल मुकाबला होगा. जबकि सुबह के सत्र में सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरूष वर्ग के कुल 67 तथा महिला वर्ग के 18 लीग मुकाबले के उपरांत क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के मैच नॉकआउट होंगे.सेमीफाइनल, फाइनल तथा तीसरे स्थान के लिए मुकाबला 31 दिसंबर को होगा.मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन राज्य टीम में होगा जो वाराणसी में 4 से 11 जनवरी तक होने वाले नेशनल चैम्पिनशिप में भाग लेगा. तेघड़ा विधायक रजनीश कुमार,भाजपा नेता और सिंहमा के पूर्व मुखिया संजीव सिंह,उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार,आयोजन समिति के सचिव सुनील कुमार,अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, रोहित कुमार, प्रीतम सिंह,सिंटू कुमार सिंह,मनोज कुमार सिंह समेत अन्य ने विभिन्न मैचों के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.मौके पर बिहार राज्य वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, इवेंट सचिव अजय राय, कोचिंग सचिव नीलकमल, संयुक्त सचिव डा. सुनील सिंह, अनिल डॉन, अपराजिता कुमारी, वीरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष निखिल समेत अन्य मौजूद थे.

पुरुष वर्ग की 37 व महिला वर्ग की 14 टीमें ले रही हैं भाग

बताते चलें कि बिहार वॉलीबॉल एसोसिएशन के बैनर तले तथा नवभारत स्पोर्टस एंड कल्चरल सोसाइटी बीहट द्वारा 28 से 31 दिवसीय तक आयोजित बिहार राज्य सीनियर महिला-पुरूष चैम्पियनशिप में पुरूष वर्ग की 37 तथा महिला वर्ग की 14 टीमें भाग ले रही है.बीहट में हो रहे स्टेट चैम्पियनशिप को लेकर जिला से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है.करीब एक हजार खिलाड़ी इस चैम्पियनशिप में भाग ले रहे हैं और अपनी खेल प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीतने में लगे हैं.टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए 30 सदस्यीय तकनीकी टीम की पोस्टिंग की गयी है.जिसमें प्रमुख रूप से बिहार वॉलीबॉल रेफरी बोर्ड के संयोजक व तकनीकि टीम अध्यक्ष समस्तीपुर के राजेश कुमार सिंह के अलावे तकनीकि टीम में भागलपुर से संदीप कुमार विनय कुमार सिंह,पपेश कुमार,शंकर चौधरी,सुमन कुमार, राकेश कुमार,बेगूसराय से रामाजा सिंह,दिलीप कुमार, सारण के किशोर कुणाल,गयाजी से टिंकू कुमार तथा बांका के प्रदीप कुमार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है