शहीद राजेश स्मृति टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता में समस्तीपुर इलेवन ने सिहमा इलेवन को हराया
शहीद राजेश स्मृति टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को सिहमा इलेवन और समस्तीपुर इलेवन के बीच खेला गया.
बीहट. शहीद राजेश स्मृति टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को सिहमा इलेवन और समस्तीपुर इलेवन के बीच खेला गया. सिहमा इलेवन के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. वहीं समस्तीपुर इलेवन की टीम ने 12 ओवर में 108 रन बनाया.रंजन कुमार ने 17 गेंदों में 23 रन बनाये. जीत के इरादे से बल्लेबाजी करने उतरी सिहमा इलेवन की टीम मात्र 77 रन बना ऑल आउट हो गई. समस्तीपुर इलेवन ने यह मैच 30 रनों से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तीन ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लेने गेंदबाज गुंजेश कुमार को दिया गया. आज के मैच के अंपायर पंकज कुमार,संतोष कुमार थे.मनीष कुमार प्रतिक राज स्कोरर की भूमिका निभायी. इसके पूर्व आज के मुख्य अतिथि तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह और एफसीआइ थाना के पुलिस पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दोनों टीम के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना दी. मौके पर अमित कुमार,गोपाल कुमार, विशाल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
