आपका शहर-आपकी बात कार्यक्रम में महापौर ने स्थानीय लोगों की समस्याओं पर की बात

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-22 में अवस्थित तेलिया पोखर के निकट गुरुवार को आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | May 8, 2025 9:34 PM

बेगूसराय. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-22 में अवस्थित तेलिया पोखर के निकट गुरुवार को आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रधामंत्री आवास योजना से संबंधित 190, शौचालय से संबंधित 145, जलापूर्त्ति हेतु 186, राशन कार्ड के लिए 155, सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु 44, पथ एवं नाला निर्माण हेतु 68, स्ट्रीट लाईट से संबंधित 26, आयुष्मान कार्ड हेतु 19, जल जमाव की समस्या से संबंधित 09, गंदगी की समस्या से संबंधित 08, पार्क निर्माण से संबंधित 01, आयुष्मान कार्ड से संबंधित 02 सहित अन्य समस्याओं से संबंधित 31 आवेदन पत्र प्राप्त हुए. उक्त कार्यक्रम में वार्ड के स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा 859 समस्याओं से संबंधित कुल 361 आवेदन प्राप्त हुए.उल्लेखनीय है कि विभागीय निदेश के आलोक में उक्त आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु आम नागरिकों से उनका मंतव्य प्राप्त करना है. उक्त कार्यक्रम में नागरिक सुविधाओं यथा- आवास, पथ नाला, पार्क, स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन एवं उन्नयन हेतु आमजनों से उनकी समस्याओं को सुनना तथा आवेदन प्राप्त कर निराकरण कराया जाना है. जिसका निराकरण नगर निगम के द्वारा संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर कराया जायेगा. कार्यक्रम में महापौर पिंकी देवी, उप महापौर अनिता देवी, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, नगर मिशन प्रबंधन, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित अन्य नगर निगम कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है