पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने की जनसमस्याओं को लेकर जोरदार बहस

बरौनी प्रखंड के शहीद नीरज भवन के सभागार में बुधवार को बरौनी प्रखंड पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई.

By MANISH KUMAR | December 10, 2025 9:43 PM

बीहट. बरौनी प्रखंड के शहीद नीरज भवन के सभागार में बुधवार को बरौनी प्रखंड पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बरौनी प्रखंड प्रमुख अनिता देवी ने किया. बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सह बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने किया. बैठक में प्रखंड पंचायत विकास योजना,ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का क्रियान्वयन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति, विभिन्नसमाजिक सुरक्षा की योजनाओं,कृषि,मत्स्य एवं पशुपालन,मनरेगा की योजनाओं, मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना का प्रस्ताव, नल-जल एवं अन्य एजेंडों पर विचार-विमर्श किया गया. केशावे पंसस रजनीश कुमार कहा केशावे सहित सभी पंचायत में पीएचइडी द्वारा नल-जल का पाइप बिछाने के दौरान पीसीसी सड़क को तोड़ दिया गया है,उसकी अविलंब मरम्मति कराया जाय. रिफाइनरी के परिधि के पांच पंचायत में सर्वे कर सीएसआर मद से कैंसर पीड़ित सहित अन्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जाय. सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान के कल्याण पदाधिकारी को पंसस की बैठक भाग लेना सुनिश्चित कराया जाय. सिमरिया-2 के पंसस वकील रजक ने कहा नल-जल योजना सभी वार्ड में दुरूस्त किया जाय और पंचायत सचिव की उपस्थिति रोस्टर के अनुसार पंचायत भवन में हो. बभनगामा के मुखिया मो मोख्तार ने कहा सोलर लाइट दिन में तो जलता है लेकिन रात में नहीं,उसकी मरम्मति कराने की मांग की.कहा पंचायत भवन हेतु प्रस्तावित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की मांग की. इसके अलावे नूरपुर के मो युनूस,बथौली पंसस उपेन्द्र कुमार,मोसादपुर के पंसस पंकज रजक,नींगा के तौकीर आलम सहित अन्य लोगों ने अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को उठाया और कार्रवाई की मांग की. इसके पूर्व पंसस की बैठक में मटिहानी के नवनिर्वाचित विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह पहुंचे. उनका पूरी सदन ने जोरदार अभिनंदन किया और भव्य स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा गांवों के विकास में पंचायत समिति की विशेष भूमिका होती है. पंचायत समिति से योजनाएं संचालित होती है और ग्राम पंचायत स्तर की समस्याओं का भी यहां समाधान होता है. पंचायत समिति की बैठक में पूरी पंचायत समिति की समस्याओं,जनता की मांग आदि सदस्यों के मार्फत पंचायत समिति तक पहुंचती है. ऐसे में पंचायत समिति की बैठक महत्वूपर्ण है. इस अवसर पर बरौनी सीओ सूरजकांत, एमओआइसी मनोज कुमार, बीपीआरओ रूपेश कुमार, पीएचइडी के जेइ अमित कुमिर, अरूण कुमार मिलन, एमओ संजीव कुमार,बीसीओ अनिल कुमार,पशुपालन पदाधिकारी डा मिथिलेश कुमार,पीओ मुकेश सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है