क्रिकेट मुकाबले में बेगूसराय चैलेंजर्स ने तेघड़ा टाइटंस को पांच विकेट से हराया

गांधी स्टेडियम बेगूसराय में बेगूसराय प्रीमियर लीग सीजन 9 वा मुकाबला बेगूसराय चैलेंजर्स बनाम तेघड़ा टाइटंस के बीच खेला गया.

By MANISH KUMAR | January 8, 2026 10:03 PM

बेगूसराय. गांधी स्टेडियम बेगूसराय में बेगूसराय प्रीमियर लीग सीजन 9 वा मुकाबला बेगूसराय चैलेंजर्स बनाम तेघड़ा टाइटंस के बीच खेला गया जिसमें बेगूसराय चैलेंजर्स ने तेघड़ा टाइटंस को 5 विकेट से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तेघड़ा टाइटंस की टीम निर्धारित 21 ओवर के मुकाबले में 8 विकेट खोकर 156 रन का स्कोर खड़ा किया. तेघरा टाइटंस की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन अंकित ने नाबाद 41 रन और समीर ने 25 रन का योगदान दिया वहीं बेगूसराय चैलेंजर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक विकेट सार्थक ने 4 विकेट वही जीतू ने 2 विकेट प्राप्त किया. जवाब में उतरी बेगूसराय चैलेंजर्स की टीम ने लक्ष्य को 19 वे ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. बेगूसराय चैलेंजर्स की ओर से सर्वाधिक रन हर्ष राज ने 65 और युवराज यादव ने 34 रन का योगदान दिया. वहीं तेघड़ा टाइटंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक विकेट अंकित ने 2 और रोशन ने 1 विकेट प्राप्त किया. शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने के लिए सार्थक को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश संयोजक निराला कुमार के द्वारा दिया गया. इसके पूर्व मटिहानी के पूर्व विधायक राजकुमार सिंह, बिहार राज्य खाद्य आयोग के सदस्य मनोज कुमार, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, बीपीएल संयोजक निराला कुमार, चेयरमैन सुमित सनी, कृष्ण मोहन पप्पू के द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया. इस अवसर पर बिहार राज्य खाद्य आयोग के सदस्य मनोज कुमार ने कहा इतना खुशनुमा माहौल और अनुशासन भड़ा खेल को देखकर मन खुशी से उत्साहित है. मटिहानी के पूर्व विधायक राजकुमार सिंह ने कहा बेगूसराय के खिलाड़ी किसी परिचय के मोहताज नहीं है. इस मैच के मुख्य निर्णायक के रूप में अबू बकर और विश्वजीत कुमार थे वही ऑनलाइन स्कोरर राम कुमार और उद्घोषक के रुप में शिवम कुमार मौजूद थे. जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया 9 जनवरी का मुकाबला बेगूसराय चैलेंजर्स बनाम बलिया ब्लास्टर्स के बीच खेला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है