100 मीटर दौड़ में अनमोल कुमार को पहला और रिशु राज को मिला दूसरा स्थान

शहीद दिनेश प्रसाद सिंह स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन सिमरिया भोला स्थान स्थित दिनकर स्टेडियम में शुक्रवार को 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | January 9, 2026 9:55 PM

बीहट. शहीद दिनेश प्रसाद सिंह स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन सिमरिया भोला स्थान स्थित दिनकर स्टेडियम में शुक्रवार को 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में सिमरिया-एक, सिमरिया-दो और अमरपुर पंचायत के कुल 18 प्रतिभागी चयनित हुए. इसमें सीनियर समूह के बालक वर्ग में अनमोल कुमार प्रथम, रिशु राज द्वितीय व अंकित कुमार तृतीय घोषित हुए. बालिका वर्ग में अंकिता कुमारी,अनुष्का कुमारी व सपना कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं जूनियर समूह के बालक वर्ग में सोनू कुमार, आयुष राज व सोनू कुमार और बालिका वर्ग में अभिलाषा कुमारी, पल्लवी कुमारी व सपना कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया. सब जूनियर समूह के बालक वर्ग में कृष्ण कुमार, अमरजीत कुमार व सूरज कुमार और बालिका वर्ग में खुशी कुमारी, आराध्या कुमारी व साक्षी कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया.इसके पूर्व दिनकर पुस्तकालय, सिमरिया के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद संजू देवी ने किया.इसके पूर्व उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा शहीद दिनेश सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात मुख्य अतिथि संजू देवी को राजेंद्र राय नेताजी के द्वारा चादर देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संजू देवी ने कहा कि जितने भी प्रतिभागी भाग ले रहे हैं वह सभी काबिले तारीफ है. शहीद दिनेश सिंह ने सिमरिया के लिए जो किया वह अविस्मरणीय है. खेल संयोजक कृष्ण मुरारी ने बताया कि शनिवार को इसी मैदान में 400 मीटर और 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में कुंदन झा, गुलशन कुमार, दुर्गेश कुमार, राधे कुमार, अंकित कुमार आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग किया. मौके पर सलाहकार प्रवीण प्रियदर्शी, लक्ष्मणदेव कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, प्रदीप कुमार, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार, सचिव संजीव फिरोज, गीता राय, संजीत कुमार, मिथिलेश कुमार, गजेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है