साहेबपुरकमाल में घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात की चोरी
थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर घर के अंदर बक्सा में रखा लाखों रुपये मूल्य का जेबर, वर्तन आदि समान चोरी कर फरार हो गया.
साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर घर के अंदर बक्सा में रखा लाखों रुपये मूल्य का जेबर, वर्तन आदि समान चोरी कर फरार हो गया. चोरी की घटना से गांव में दहशत फैल गया है. मंगलवार की सुबह सूचना मिलने पर थाना की पुलिस वहां पहुंचकर मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी. पीड़ित मुंगेर जिला के बहादुरनगर निवासी स्व श्रीराम चौधरी की पत्नी प्रमिला देवी ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. पीड़ित परिवार ने बताया है कि पंचवीर समस्तीपुर अवध तिरहुत पथ में समस्तीपुर गांव में नया मकान बनाये. हमलोग घर के मुख्य गेट और कमरा का गेट में ताला लगाकर गांव बहादुर नगर चले गये थे. मकान में दो दुकान किराया पर दिये हुए हैं. दुकानदार भी रात में दुकान बंद कर घर चले गये. मकान पूरा सूना पड़ा था. अज्ञात चोरों ने सुना घर का फायदा उठाकर सोमवार की रात मुख्य गेट और कमरे का ताला काटकर अंदर प्रवेश कर लिया और कमरे के अंदर ट्रंक का ताला खोलकर उसमें रखा करीब पांच लाख का सोना और चांदी का जेबर, वर्तन कीमती कपड़ा एवं अन्य सामान चोरी कर लिया. पीड़ित के अनुसार करीब एक साल पहले लड़का की शादी थी जिस कारण घर में नया नया कपड़ा, सोना, चांदी का जेबर और वर्तन आदि समान रखा हुआ था. जिसे चोरों ने चोरों ने चोरी कर लिया. जिसमें करीब 10 लाख रुपया मूल्य के सामान चोरी होने का अनुमान लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
