वेनेजुएला पर हमले के खिलाफ माले ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पुतला फूंका

भाकपा माले जिला कार्यालय से अमेरिकी साम्राज्यवादी के द्वारा वेनेजुएला पर हमले के खिलाफ माले ,जसम ,आइसा और एआइपीएफ द्वारा जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुतला का दहन किया गया.

By MANISH KUMAR | January 10, 2026 10:01 PM

बेगूसराय. भाकपा माले जिला कार्यालय से अमेरिकी साम्राज्यवादी के द्वारा वेनेजुएला पर हमले के खिलाफ माले ,जसम ,आइसा और एआइपीएफ द्वारा जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुतला का दहन किया गया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से एक प्रतिरोध मार्च निकाला जो अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय द्वार पर पहुंचा. मौके पर पुतला दहन के बाद सभा का आयोजन किया गया. मौके पर राज्य कमिटी सदस्य दिवाकर प्रसाद ने कहा कि अमेरिकी साम्राज्यवादी ने बेनेजुएला के निर्वाचित राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया मादूरों के ऊपर हमला कर के अपहरण किया गया है.जो शर्मनाक और आतंकी हमला है. हम मोदी सरकार से मांग करते हैं कि वो ट्रंप के इस कायराना और साम्राज्यवादी हमले के खिलाफ विरोध दर्ज करें. माले के वरिष्ठ नेता नवलकिशोर सिंह ने कहा कि यह दुनिया के संविधान और लोकतंत्र विरोधी कार्यवाही है. उन्होंने निकोलस मादुरों और पत्नी सिलिया मादुरों को सम्मान पूर्वक मुक्त करने की मांग किया. दीपक सिन्हा ने कहा कि अमेरिका सभ्यता और मानव – अधिकारों के बहाने कितने ही संप्रभू देशों पर हमला करने वाले साम्राज्यवादी शासकों की तथाकथित सभ्यता की बेहूदगी की नजीर बन रहा है. जो काला अध्याय है. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि हम संघर्ष शील बेनेजुआला के जनता के साथ एकजूटता जाहिर करते हैं और तथा दुनिया से सम्राजवादी नीतियों और उसके खिलाफ प्रगतिशील आवाम के साथ हैं. उन्होंने कहा बिहार मे मोवलिचिंग और अपराध बढ रहा है,खगड़िया जिले मे 4 वर्षीय दलित बच्ची के साथ रेप और हत्या की घटना घोर निंदनीय है. आधुनिक समाज को शर्मसार कर रहा है. दोषियो को कड़ी से कड़ी साजा देने की मांग किए, नितिश मोदी सरकार आपराधियो पर कारवाई करने के बदले संरक्षण दे रही. कार्यक्रम मे जसम के राज्य सचिव दीपक सिन्हा, आइसा के सोनू फरनाज , माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव, एहतेशाम अहमद, डॉ अखलाख अहमद, शिक्षाविद राजाराम आर्य सहित कई लोगों ने विरोध दर्ज किया. कार्यक्रम मे पार्टी नेता रामकुमार तांती संजय ठाकुर, कौशल पंडित, गजेन्द्र पंडित सैफ नबाव, भूषण भारती अर्जुन सादा सर्वेदर राय नीतीश कुमार, राजेश्वर रमन मो अकरम, देवेंद्र कुंवर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है